लॉकडाउन बेअसर, भादरा बाजार में आम दिनों की भांति भीड़

सिरसा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:52 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:52 AM (IST)
लॉकडाउन बेअसर, भादरा बाजार में आम दिनों की भांति भीड़
लॉकडाउन बेअसर, भादरा बाजार में आम दिनों की भांति भीड़

जागरण संवाददाता, सिरसा : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन का नाम भी महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा दिया है ताकि लोग संभल जाएं और नियमों की पालना करें। परंतु प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकानों खोलने के लिए दी गई छूट के चलते दिन के समय बाजारों में लॉकडाउन बेअसर सा नजर आता है। दुपहिया वाहन, गाड़ियों की कतारें बाजारों में दिखाई देती है। बात अगर भादरा बाजार की करें तो वहां अधिकतर दुकानें खुली रहती है और सामान उतारा व भरा जाता है। न कोई संक्रमण का ख्याल रख रहा है और न ही किसी को नियमों की परवाह ----- मुख्य बाजारों में भी दुकानों के आगे बैठे हैं लोग, शटर उठा कर देते हैं सामान शहर के सदर बाजार, रोड़ी बाजार इत्यादि में रेडिमेड कपड़ों की दुकानें है, अधिकतर बंद है लेकिन उनके आगे कारिदे बैठे रहते है। जैसे ही कोई ग्राहक आता है, शटर उठाकर उसे दुकान के अंदर कर दिया जाता है और कारिदा खुद बाहर पहरेदारी करता रहता है। यहीं हाल जूतों चप्पलों, मनियारी व अन्य दुकानों का है। शहर के अन्य बाजारों में भी करियाणा व अन्य दुकानें दोपहर दो बजे तक खुली रहती है और वहां भी कोई शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहा। ---------- बाद दोपहर सुनसान हो जाती है सड़कें

दोपहर दो बजे के बाद अधिकतर दुकानें बंद हो जाती है, जिसके बाद बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। दोपहर के समय कड़ाके की गर्मी में अधिकतर बाजार सुनसान पड़े रहते हैं। शाम चार बजे के बाद फिर से बाजारों में रौनक दिखाई देने लगती है। देर रात तक बाजारों में लोग घूमते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी