घग्घर के पानी से ¨सचित होगी दस गांवों की भूमि, एक और माइनर को मंजूरी

राज्य सरकार ने घग्घर के पानी को सिरसा के दस और गांवों में उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:37 PM (IST)
घग्घर के पानी से ¨सचित होगी दस गांवों की भूमि, एक और माइनर को मंजूरी
घग्घर के पानी से ¨सचित होगी दस गांवों की भूमि, एक और माइनर को मंजूरी

जागरण संवाददाता, सिरसा:

राज्य सरकार ने घग्घर के पानी को सिरसा के दस और गांवों में उपलब्ध कराने के लिए भंभूर-सलारपुर खरीफ चैनल को मंजूरी दे दी है। नहर विभाग के पास मंजूरी के साथ ही सर्वे किए जाने के निर्देश आए हैं और जल्द ही इसका सर्वे शुरू होगा। करीबन 31 हजार 900 फीट लंबे इस माइनर के बनने से हजारों एकड़ भूमि ¨सचित हो पाएगी।

¨सचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार भंभूर-सलारपुर खरीफ चैनल को मंगाला डायरेक्ट माइनर से निकाला जाएगा और इसका लाभ चकेरिया, मंगाला, अलीपुर, टीटूखेडढ़ा, भंभूर, धनूर, अलानूर, सलारपुर, नटार व रामनगरिया गांव के किसानों को मिलेगा। इन गांवों के किसानों को घग्घर में पानी उपलब्ध होने के दौरान ¨सचाई पानी उपलब्ध हो पाएगा। इस क्षेत्र के किसान लंबे समय से पानी उपलब्ध करवाने के लिए संघर्षरत रहे हैं। पूर्व में यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में रखा गया था जिसके बाद ¨सचाई विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर आधारित कमेटी ने निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी। अब जल्द से जल्द माइनर बनाने की कार्रवाई हो

एक आंदोलन के बाद ¨सचाई विभाग ने माइनर को मंजूरी दी है। लंबे समय से मांग रखी गई थी। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान भी गया। अब माइनर को मंजूरी मिल गई है इसलिए ¨सचाई विभाग जल्द से जल्द सर्वे करवाए और जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि माइनर बन सके।

गोकुल सेतिया

युवा भाजपा नेता भंभूर सलारपुर खरीफ चैनल को मंजूरी मिल गई है। ¨सचाई विभाग की रिपोर्ट को मंजूर कर खरीफ चैनल बनाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं। सर्वे के लिए टीम बना दी गई है और टीम से कहा गया है कि जल्द से जल्द रिपोर्ट करे।

एनके भोला

कार्यकारी अभियंता, नहरी विभाग

chat bot
आपका साथी