भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

संवाद सूत्र ऐलनाबाद पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला परिवार के तत्वावधान में अनाज मंडी में सोमवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 11:06 PM (IST)
भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा
भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

संवाद सूत्र ऐलनाबाद

पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला परिवार के तत्वावधान में अनाज मंडी में सोमवार को शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा में डबवाली की विधायक नैना ¨सह चौटाला तथा विधायक अभय ¨सह चौटाला की पत्नी कांता चौटाला ने शिरकत की। कलश यात्रा में आगे-आगे बैंड बाजे की धुन पर मधुर भजनों पर महिलाएं झूम रही थी उनके पीछे 4100 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी। पुरुषों ने हाथों में धार्मिक ध्वजाएं उठा रखी थी। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यह कलश यात्रा शहर की तलवाड़ा रोड स्थित रामदेव मंदिर से शुरू होकर गुरुद्वारा रोड, चौधरी देवी लाल चौक, गांधी चौक, ममेरा चौक, पंचमुखी चौक होते हुए कथा स्थल अनाज मंडी में जाकर संपन्न हुई।

कथा का वाचन देवी चित्रलेखा कर रही हैं जो 16 सितंबर तक रोजाना दोपहर 3 बजे से सायं 7.30 बजे तक होगी। प्रवक्ता जय ¨सह गोरा व अजय ¨सह झोरड़ ने बताया कि सुंदर-सुंदर झांकियां कथा के प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर प्रदीप गोदारा, धर्मवीर नैन, जय ¨सह गोरा, अजय ¨सह झोरड़, राजेंद्र झोरड़,़ रामप्रताप सिहाग, दयाराम बेहरवाल़ा, डा. विनोद गोदारा, सुशील कान्सरिया, मुरारी पोहड़केवाला, बीएमनागर, ओपी पारीक, अंजनी लढा, अजय सरदाना, अशोक ब्यूटी, कृष्ण बंसल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी