बेअदबी मामले में नामजदों की डेरे में रही है सक्रिय भूमिका, डेरा प्रमुख से रही नजदीकी

जागरण संवाददाता सिरसा पंजाब में दर्ज हुए श्री गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में एसआइटी द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 08:20 AM (IST)
बेअदबी मामले में नामजदों की डेरे में रही है सक्रिय भूमिका, डेरा प्रमुख से रही नजदीकी
बेअदबी मामले में नामजदों की डेरे में रही है सक्रिय भूमिका, डेरा प्रमुख से रही नजदीकी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

पंजाब में दर्ज हुए श्री गुरुग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में एसआइटी द्वारा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह के अलावा डेरे की कमेटी से जुड़े लोगों को भी जांच के दायरे में ले लिया है। पंजाब पुलिस ने जो तीन नाम सार्वजनिक किए हैं उनमें तीनों की ही डेरा प्रमुख से नजदीकियां रही है और डेरा में उनकी अहम भूमिका थी। महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां तीनों के पास होने का दावा पंजाब पुलिस का भी है। डेरे की कमेटी के सदस्य प्रदीप कलेर, संदीप बरेटा और हर्ष धुरी डेरे के प्रमुख लोगों में शामिल रहे हैं। प्रदीप कलेर हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है और लंबे समय से डेरे से जुड़ा हुआ है और डेरा की कालोनी में रहता है। पंजाब पुलिस की लिस्ट में दूसरा नाम संदीप बरेटा का है जो पंजाब के बरेटा का रहने वाला है। इसी तरह हर्ष धुरी पंजाब का रहने वाला है और वर्षों से डेरा में ही है। प्रदीप व संदीप डेरा में आयोजित होने वाली रूबरू नाइट व बड़े आयोजनों को देखता था साथ ही डेरे के वित्तीय लेन देन पर भी निगाह रखते थे। गुरुग्रंथ साहब बेअदबी मामले में डेरा नकार रहा है भूमिका

गुरुग्रंथ साहब बेअदबी मामले में डेरा चीफ का नाम शामिल किए जाने के बाद डेरा प्रबंधन उसकी भूमिका को नकार रहा है। डेरा अनुयायियों द्वारा सोशल साइटों पर प्रचार किया जा रहा है कि डेरा चीफ 2007 के बाद पंजाब गया ही नहीं। ऐसे में उसके खिलाफ मामला दायर करना राजनीति से प्रेरित है। दावा किया जा रहा है कि डेरा प्रमुख के किसी भी सत्संग में किसी धर्म या पंथ के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला। डेरा सभी धर्मों का सम्मान करता है। आज रख सकता है डेरा अपना पक्ष

डेरा से जुड़े सूत्रों के अनुसार डेरा भी इस मामले में अपना पक्ष जल्द रखने वाला है। डेरा की ओर से वीरवार को पक्ष रखे जाने की संभावनाएं हैं। हालांकि डेरा प्रबंधन इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर रहा है। माना गया है कि डेरा पूरे मामले पर अपनी बात रखेगा।

chat bot
आपका साथी