इग्नू सितंबर माह में लेगा विद्यार्थियों की परीक्षा

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 08:13 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 08:13 AM (IST)
इग्नू सितंबर माह में लेगा विद्यार्थियों की परीक्षा
इग्नू सितंबर माह में लेगा विद्यार्थियों की परीक्षा

जागरण संवाददाता, सिरसा : इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विद्यार्थियों की परीक्षा लेगा। जिसको लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके लिए विश्वविद्यालय ने इग्नू अध्ययन केंद्रों के इंचार्जों को अवगत करवा दिया है। हालांकि विश्वविद्यालय ने परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी। इसके बारे में अभी तक अवगत नहीं करवाया गया है। गौरतलब है कि इग्नू की जून, 2020 में होने वाली परीक्षा कोविड 19 वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दी गई थी।

राजकीय नेशनल कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के प्रभारी वेद प्रकाश आर्य ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, करनाल से प्राप्त पत्र के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा के सिर्फ फाइनल ईयर, फाइनल सेमेस्टर की ही परीक्षा सितंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होगी। प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा के संबंध में अभी कोई सूचना नहीं है। --- असाइनमेंट अब 31 जुलाई तक होंगे जमा

अध्ययन केंद्र के प्रभारी वेदप्रकाश आर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय ने असाइनमेंट जमा करने की अवधि भी बढ़ा दी है। असाइनमेंट पहले 15 जुलाई तक थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गई है। स्नातक व स्नातकोत्तर फाइनल ईयर के छात्र जिन्होंने पहले ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करवा दी है। उनको असाइनमेंट जमा करवाने की जरूरत नहीं है। जिन छात्रों ने अभी तक असाइनमेंट जमा नहीं करवाई है। वह जल्द से जल्द जमा करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी