कार लूट मामले में गैंगस्टर रम्मी आरोप मुक्त

संवाद सहयोगी, डबवाली : तीन साल पुराने कार लूट मामले में गैंगस्टर रमनदीप उर्फ रम्मी निवासी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:37 PM (IST)
कार लूट मामले में गैंगस्टर रम्मी आरोप मुक्त
कार लूट मामले में गैंगस्टर रम्मी आरोप मुक्त

संवाद सहयोगी, डबवाली :

तीन साल पुराने कार लूट मामले में गैंगस्टर रमनदीप उर्फ रम्मी निवासी गांव मशाना (ब¨ठडा) मंगलवार को अदालत से बरी हो गया। रम्मी का नाम पंजाब के टॉप टेन गैंगस्टर में लिया जाता है। वर्ष 2015 में कालांवाली थाना पुलिस ने रम्मी, उसके दो दोस्तों अम¨रद्र उर्फ सोनू निवासी गांव जवाहर के (मानसा), प्र¨वद्र ¨सह उर्फ ¨बद्र निवासी लेलेवाला (ब¨ठडा) के खिलाफ कार लूटने के आरोप में केस दर्ज किया था। उपरोक्त मामले में पुलिस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई। न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) विशेष गर्ग की अदालत ने तीनों को आरोप मुक्त करते हुए बरी करने के आदेश दिए। रम्मी पर पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में हत्या, लूटपाट के दो दर्जन से ज्यादा केस चल रहे हैं। पंजाब में हत्या कर भागे रम्मी ने डबवाली में लूटी थी गाड़ी

रम्मी ने 2 अगस्त 2014 को संगत कलां (ब¨ठडा) निवासी गो¨बद, अमृतपाल उर्फ बब्बू निवासी हुसनर (थाना दियालपुरा), मनोज उर्फ मौजी निवासी दियालपुरा मिर्जा के साथ मिलकर पंजाब में हत्या कर दी थी। पंजाब पुलिस आरोपितों का पीछा कर रही थी। आरोपित बॉर्डर पार करके हरियाणा में प्रवेश कर गए। 5 अगस्त को डबवाली में सिरसा हाईवे पर स्विफ्ट डिजायर कार गन प्वाइंट पर लूट ले गए थे। आरोपितों ने 14 दिनों तक गांव चौटाला में अपने एक मित्र के पास पनाह ली थी। 19 अगस्त 2014 को संगरिया में टिब्बी अड्डा पर फाय¨रग करके सोनू निवासी सकताखेड़ा (डबवाली), पेट्रोल निवासी जंडवाला बिश्नोइयां (डबवाली) की हत्या कर दी थी। रम्मी को पहचान नहीं पाया शिकायतकर्ता

रम्मी के वकील जगदीप ¨सह ने बताया कि अदालत में शिकायतकर्ता आरोपितों को पहचान नहीं पाया। शिकायतकर्ता ने गाड़ी छीनने वालों की संख्या दो बताई थी तो पुलिस ने खुद ही कहानी गढ़कर संख्या चार बता दी। कार लूटने के आरोप में रम्मी, सोनू तथा ¨बद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस ने झूठी कहानी बनाते हुए छीनी गई गाड़ी के पार्टस तीनों के कब्जे से बरामद दिखा दिए। साक्ष्यों के अभाव के चलते अदालत ने तीनों को बरी कर दिया। वीसी के जरिए पेश हुआ गैंगस्टर

वर्तमान में गैंगस्टर रम्मी कपूरथला जेल में बंद है। मंगलवार को कपूरथला जेल से वीसी के जरिए पेश हुआ। जबकि ¨बद्र तथा सोनू अदालत में मौजूद रहे। 4 अक्तूबर 2018 को रम्मी को बयान देने के लिए डबवाली अदालत में लाया गया था। कार लूट मामले में गैंगस्टर रम्मी के बरी हो जाने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अदालत के आदेश मिलने के बाद उच्च अधिकारियों से चर्चा करके आगामी फैसला लिया जाएगा।

-सुखजीत ¨सह, प्रभारी, थाना कालांवाली

chat bot
आपका साथी