सीटेट परीक्षा में परीक्षार्थी केंद्रों में नहीं ले जा सकेंगे पेन

देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट में इस बार परीक्षार्थी अपने साथ पेन नहीं ले जाएंगे। उनको वहीं पेन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2015 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2015 08:53 PM (IST)
सीटेट परीक्षा में परीक्षार्थी केंद्रों में नहीं ले जा सकेंगे पेन

सिरसा [रोहित गेरा]। देशभर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट में इस बार परीक्षार्थी अपने साथ पेन नहीं ले जाएंगे। उनको वहीं पेन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

एआइपीएमटी की परीक्षा सेंटरों पर हुई गड़बड़ी सामने आने के बाद सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला किया है। 20 सितंबर को होने वाली परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। बोर्ड के इन निर्देशों को वेबसाइट पर डालने के साथ ही उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस भी किया गया है। परीक्षार्थी केवल रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र में दाखिल हो सकेंगे।

उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर खाने की वस्तु, नजर के चश्मे को छोडकर अन्य चश्मे, कैमरा, ब्लूटूथ उपकरण, केलकुलेटर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर कड़ी तलाशी ली जाएगी। पिछले दिनों एअाईपीएमटी सहित विभिन्न परीक्षाओं में तकनीक के सहारे नकल करने व परचे लीक होने के मामले पकड़े गए हैं। इसके बाद सीबीएसई ने सीटेट में भी कड़े उपाय लागू करने का फैसला किया है।

सीबीएसई बोर्ड के सहायक निदेशक डा. सुगंध शर्मा का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी की ली गई हैं। साथ ही उम्मीदवारों के केंद्र पर 90 मिनट पहले पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान उनके प्रवेश पत्र एवं रोल नंबरों और उम्मीदवारों की जांच की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही पेन मुहैया करवाए जाएंगे। बोर्ड द्वारा स्पेशल फ्लाइंग का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर हर घंटे दस्तक देगी।

chat bot
आपका साथी