विवि की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों की होगी थर्मल स्कैनिग

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने बुधवार से शुरू होने वाली स्नातक व स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 09:00 AM (IST)
विवि की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों की होगी थर्मल स्कैनिग
विवि की परीक्षा आज से, परीक्षार्थियों की होगी थर्मल स्कैनिग

जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने बुधवार से शुरू होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्र को परीक्षा से पहले और बाद में सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिग करने के साथ मास्क पहनकर पहनना जरूरी होगा। परीक्षा केंद्रों पर मास्क की व्यवस्था भी की जाएगी। जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। सीडीएलयू प्रशासन ने परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय में 22 कैंपस में व 27 कालेजों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसके तहत सिरसा जिले में 16 परीक्षा केंद्र व फतेहाबाद जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्नातक स्तर की 11450 परीक्षार्थी व स्नातकोत्तर स्तर की 2049 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ------ शरीर का तापमान ज्यादा मिलने पर अलग कमरे में देनी होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों की गेट पर थर्मल स्कैनिग होगी। अगर किसी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान ज्यादा होगा तो उनकी परीक्षा अलग से कमरे में ली जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं। इसी के साथ बिना मास्क वाले परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को जिग जैग सिस्टम से बैठने के लिए निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्र में एक कमरे में 20 परीक्षार्थियों को ही बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। जबकि इससे पहले परीक्षा में 40 परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा ली जाती थी। ------ऑनलाइन परीक्षा देने वालों की बाद में होगी तिथि निर्धारित

जो परीक्षार्थी ऑनलाइन मोड से परीक्षा देना चाहते हैं इसके लिए ऑप्शन ई-मेल के माध्यम से कॉलेज प्रिसिपल व संबंधित विभाग के अध्यक्ष को दे सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को 3 घंटे की बजाय 3:30 घंटे का समय दिया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के लिए बाद में परीक्षा तिथि निर्धारित की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को नेटवर्क या डॉक्युमेंट स्कैनिग में आ रही परेशानी विद्यार्थियों के खुद की होगी। ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट भी 15 दिन देरी से आएगा। -- दो सत्र में होगी परीक्षा

विश्वविद्यालय की सुबह व दोपहर के सत्र में परीक्षा होगी। सुबह के सत्र में 9:30 बजे से 12:30 बजे व दोपहर के सत्र में 2 बजे से 5 बजे तक होगी। इंग्लिश, हिदी तथा पर्यावरण विज्ञान विषय के पेपर ओड और ईवन रोल नंबर के हिसाब से प्रात: कालीन व दोपहर कालीन स्तर में होंगे ताकि शारीरिक दूरी की अनुपालना पूर्ण ढंग से हो सके। ओड रोल नंबर वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं प्रात: कालीन स्तर में और ईवन रोल नंबर वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं दोपहर कालीन स्तर में होंगी। --- तीन जगह होगी जांच

राजकीय महिला कालेज में बने परीक्षा केंद्र में मंगलवार को सभी रूम को सैनिटाइज किया गया। परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी की तीन जगह जांच होगी। मैन गेट पर छात्राओं की थर्मल स्कैनिग से जांच होगी। इसके बाद दूसरे गेट पर मास्क पहनने वालों को अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। अगर किसी परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं है। उसको मास्क दिया जाएगा। वहीं परीक्षा रूम में प्रवेश से पहले सभी प्रकार की जांच होने पर प्रवेश दिया जाएगा।

------

एसएमएस से भेजा सीटिग प्लान

परीक्षा केंद्रों में कहीं पर भी छात्रों की भीड़ नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए कई परीक्षा केंद्रों से एसएमएस कर भी सिटिग प्लान भेजा गया हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों में कई स्थानों पर सिटिग प्लान चस्पाए जाएंगे। राजकीय महिला कालेज के प्रवक्ता केके डूडी ने बताया कि कालेज छात्राओं के पास एसएमएस से सीटिग प्लान भेजा गया है। वहीं कालेज में भी कई जगह पर सिटिग प्लान लगाए जाएंगे।

-------------

विश्वविद्यालय की बुधवार से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों व ड्यूटी देने वाले स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है । - प्रो. राजबीर सोलंकी, कुलपति, सीडीएलयू, सिरसा।

chat bot
आपका साथी