कर्मचारियों ने ली भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की शपथ

यूनाइटिड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी मंडलीय कार्यालय की ओर से आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:00 AM (IST)
कर्मचारियों ने ली भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की शपथ
कर्मचारियों ने ली भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने की शपथ

जागरण संवाददाता, सिरसा : यूनाइटिड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी मंडलीय कार्यालय की ओर से आयोजित सतर्कता जागरूकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के सीनियर डिविजनल मैनेजर बलराम भादू ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए लोगों की भागीदारी जरूरी है। युवा देश का भविष्य है, इसलिए युवाओं को देश के प्रति खुद की जिम्मेवारी समझनी होगी। उन्होंने कर्मचारियों को ईमानदारी व पारदर्शी से करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए शपथ ली। इस मौके पर राजेंद्र कंबोज, अश्वनी ग्रोवर, सुरेंद्र सैनी, बृज बांसल, मनदीप नैन, सरोज भाटिया, गोपीराम चौहान, कश्मीर चंद, रोशन लाल, मनदीप सिंह, हर्ष, अमित लढ़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी