दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स

एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्वान पर की गई हड़ताल क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 05:15 PM (IST)
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स

जागरण संवाददाता, सिरसा : एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के आह्वान पर की गई हड़ताल के दूसरे दिन सिरसा सर्कल के जेई, एएफएम व एरिया इंचार्ज ने बरनाला रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरना दिया। डिप्लोमा इंजीनियर्स ने सरकार द्वारा मांगें न माने जाने की कड़े शब्दों में ¨नदा की। एसोसिएशन के सचिव हरमीत ¨सह ने कहा कि पिछले तीन महीनों से जेई, एएफएम अपनी मांगों को मनवाने के लिए संघर्षरत है, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है, जोकि अशोभनीय है। हड़ताल में सुनील कंबोज, अमर ¨सह, बाबू लाल, हरमीत ¨सह, इंद्रजीत ¨सह, गोपाल मोहन, रिपनदीप एसडीओ, विपिन आर्य एसडीओ, संजय श्योराण एसडीओ, देसराज, हवा ¨सह, बलदेव ¨सह, मुकेश, कश्मीर ¨सह, धर्मवीर सहित एचवीबीएन व डीएचवीबीएन के साथी उपस्थित थे। धरने पर अनुंबधित विद्युत कर्मचारी संघ के प्रदेश महासिचव गुरप्रीत बराड़ ने साथियों के साथ पहुंचकर मांगों का समर्थन किया। प्रधान सुनील कंबोज ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के लगातार दस दिनों से चल रहे आंदोलन में निगम ने कहीं बिजली चोरी नहीं पकड़ी है और ना ही कोई रिवेन्यू आया है। विभाग के अधिकारी दावे कर रहे हैं कि बिना जेई के भी काम चलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीते दिवस खुइयां मलकाना में एक सहायक लाइन मैन को बिजली आपूर्ति बहाल करते समय करंट लग गया, उसे हिसार रेफर किया गया है। सिरसा जिला में विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ी है।

chat bot
आपका साथी