संशोधित : सर्कल कबड्डी में दिड़बा मंडी ने कैथल की टीम को 4 अंकों से दी मात

- बेस्ट रेडर दीपक काशीपुरा और बेस्ट जाफी शरणा को दी बाइक चित्र 13 जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:23 PM (IST)


संशोधित : सर्कल कबड्डी में दिड़बा मंडी ने कैथल की टीम को 4 अंकों से दी मात
संशोधित : सर्कल कबड्डी में दिड़बा मंडी ने कैथल की टीम को 4 अंकों से दी मात

- बेस्ट रेडर दीपक काशीपुरा और बेस्ट जाफी शरणा को दी बाइक

चित्र : 13

जागरण संवाददाता, सिरसा :

बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शहीदों की स्मृति में आयोजित दो लाख इनामी सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में दिड़बा मंडी ने कैथल की टीम को 4 अंकों से मात दी। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर दीपक काशीपुरा और बेस्ट जाफी का खिताब शरणा को दिया गया। विजेता दड़बा मंडी की टीम को दो लाख नकद व बेस्ट रेडर व जाफी को मोटरसाइकिल इनामस्वरूप दिया गया। प्रतियोगिता में नेशनल व इंटरनेशनल सर्कल कबड्डी के नामचीन खिलाड़ी पहुंचे हुए थे। कैथल की टीम के रेडर दीपक काशीपुरा व दिड़बा टीम के रेडर संदीप लुदर की रेड पर खूब तालियां व सीटियां बजती रही।

शनिवार को संत बाबा प्रीतम सिंह की याद में खेल स्टेडियम में कबड्डी कप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कंबोज फाउंडेशन इंडिया व शहीद भगत सिंह सोशल आर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संत उमेशनाथ द्वारा किया गया। कबड्डी कप में 8 क्लब की टीमों ने भाग लिया। शहीद भगत सिंह सोशल आर्गेनाइजेशन के प्रधान दारा सिंह गिल, चंडीगढ़ चैनल के एमडी सर्वप्रीत सिंह (सैवी), सरंक्षक दिलबाग सिंह सिकंदरपुर, कोषाध्यक्ष रामजी, नगर परिषद प्रधान सिरसा, हरियाणा पंजाबी सभ्याचारक मंच के प्रधान बूटा सिंह मल्लेवाला, मनिद्र सिंह एडवोकेट उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिता से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी और इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान दारा सिंह ने बताया कि विजेता टीम को 2 लाख रुपये व उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी