डेरा श्रद्धालुओं ने शहर में चलाया मास्क बांटने का अभियान

डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विग के सेवादारों ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 05:28 PM (IST)
डेरा श्रद्धालुओं ने शहर में चलाया मास्क बांटने का अभियान
डेरा श्रद्धालुओं ने शहर में चलाया मास्क बांटने का अभियान

सिरसा (विज्ञप्ति) : डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विग के सेवादारों ने शहर में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान व मास्क वितरण अभियान चलाया। कल्याण नगर, शाह सतनाम नगर, शाह सतनाम पुरा, उपकार कालोनी सहित अन्य ब्लाकों के सेवादारों ने शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर लोगों को मास्क लगाने, वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया। अभियान की शुरूआत सुभाष चौक में एसडीएम डा. जयवीर यादव ने मास्क बांटकर की। उन्होंने डेरा श्रद्धालुओं के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए डेरा अनुयायियों द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे है। अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क व वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसलिए सभी को मास्क लगाकर रखना चाहिए और वैक्सीनेशन करवाना चाहिए।

------------

बस स्टैंड पर जीएम पूनिया ने अभियान को सराहा

बस स्टैंड पर अभियान की शुरूआत रोडवेज जीएम आरएस पूनिया ने की। उन्होंने अभियान की प्रशंसा की। सिरसा ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां व कल्याण ब्लाक भंगीदास सतीश इन्सां ने बताया कि वीरवार को शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर डेरा अनुयायियों की ओर से 30 हजार से अधिक मास्क बांटे गए हैं और लोगों को मास्क लगाने, वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक किया गया है। ------- गांव ओढ़ां व टप्पी में भी बांटे मास्क

संवाद सहयोगी, ओढ़ां : ब्लाक दारेवाला भंगीदास केवल कृष्ण की देखरेख में गांव ओढ़ां व टप्पी बस स्टैंड पर ग्रीन एस वेलफेयर द्वारा मास्क वितरित किए गए। मास्क वितरण कार्यक्रम की शुरूआत थाना प्रभारी काशी राम बैनीवाल ने की। भंगीदास मास्टर मुलख राज ने बताया कि डेरा द्वारा मानवता भलाई के कार्यों में 136वां कार्य किया जा रहा है जिसमें मास्क वितरण व वैक्सीन लगवाना निश्चित किया गया है। इस अवसर पर ओढ़ां ब्लाक के इकबाल सिंह, जगदीप सिंह, जीवनलाल शर्मा, बलविदर सिंह व सूरज अरोड़ा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी