रेलवे फाटक के समीप पीपल पर लटका मिला युवक का शव, जेब में मिला आधार कार्ड

पुरानी तहसील रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट पेड़ से एक युवक न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:11 AM (IST)
रेलवे फाटक के समीप पीपल पर लटका मिला युवक का शव, जेब में मिला आधार कार्ड
रेलवे फाटक के समीप पीपल पर लटका मिला युवक का शव, जेब में मिला आधार कार्ड

जागरण संवाददाता, सिरसा : पुरानी तहसील रोड स्थित रेलवे फाटक के निकट पेड़ से एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों ने सुबह युवक को फंदे पर लटकता देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

जानकारी मुताबिक मंगलवार सुबह जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी तहसील रोड पर स्थित रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के पास पीपल के वृक्ष पर एक युवक का शव लटका हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा। शव की तलाशी लेने पर मृतक की जेब से मोबाइल व आधार कार्ड मिला। हालांकि मोबाइल पर लॉक लगा हुआ है तथा मृतक के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान उत्तराखंड क्षेत्र के मुनीअनरकी, पौड़ी घडवाल, मोहन सरकरी निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए उत्तराखंड के संबंधित थानों में संपर्क किया गया है। मृतक का आधार कार्ड भी वॉटसअप किया गया है परंतु पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त न होने पर रेलवे पुलिस के कर्मचारी को उत्तराखंड में भेजा जाएगा। मृतक के शव को नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी हाऊस में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी