जल संरक्षण की मुहिम में सरकार का सहयोग करें

संवाद सहयोगी, रानियां : ग्रामीण जल संरक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य कर रही टीम को ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 10:41 PM (IST)
जल संरक्षण की मुहिम में सरकार का सहयोग करें
जल संरक्षण की मुहिम में सरकार का सहयोग करें

संवाद सहयोगी, रानियां :

ग्रामीण जल संरक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य कर रही टीम को गांव नगराना व थेड़ी मोहर ¨सह में कार्यक्रम आयोजित कर जल संरक्षण अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जल संरक्षण अभियान के खंड संसाधन संयोजक डॉ. बलदेव राज व कनिष्ठ अभियंता समीर जोईया टीम ने बताया कि गांव थेड़ी मोहर ¨सह में 228 पानी के कनेक्शन वैध किए। इससे एक लाख 14 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जिसको गांव में होने वाले विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा। इसके अलावा टीम ने नलों पर टोंटियां लगवाई, जिससे घरों में पहले से ज्यादा पानी की आपूर्ति हो रही है। वहीं गांव नगराना में टीम ने लगभग सभी पानी कनेक्शन वैध किए तथा पंचायत को 29 हजार 500 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों को प्रमुखता से टोंटी लगवाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि जल संरक्षित करके जीवन बचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि जल संरक्षण व स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। वर्तमान समय में गिरते भू-जलस्तर और पेयजल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण बेहद जरूरी हो गया है। लोग जल संरक्षण के लिए सरकार की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से ग्रामीण जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इससे लोगों में पानी बचाने के प्रति जागरूकता आई है। साथ ही लोग स्वयं से भी पानी बचाने की पहल करने लगे हैं।

इस मौके पर पंचायती राज से कनिष्ठ अभियंता नरेश कुमार, पंचायत सचिव सरदार बलतेज ¨सह व सक्षम टीम सदस्य स¨तदर कौर, सुखजीत कौर, ममता रानी, गीता रानी, संदीप, रजवंत, गुरमख व सुनील कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी