सीडीएलयू के युवा कल्याण निदेशालय को 60 लाख रुपये का बजट मिला, सालभर में कई कार्यक्रम करेगा युवा कल्याण निदेशालय

युवाओं की ऊर्जा को दिशा व दशा प्रदान करना शैक्षणिक संस्थानों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। विद्यार्थियों को समाज हित के कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उक्त विचार चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय के युवा कल्याण समिति की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। कुलपति कार्यालय के कमेटी कक्ष में आयोजित इस बैठक में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक निर्णय लिए गए और वर्ष 2022-23 के लिए 60 लाख रुपये के वार्षिक बजट को अनुमोदित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 05:59 PM (IST)
सीडीएलयू के युवा कल्याण निदेशालय को 60 लाख रुपये का बजट मिला, सालभर में कई कार्यक्रम करेगा युवा कल्याण निदेशालय
सीडीएलयू के युवा कल्याण निदेशालय को 60 लाख रुपये का बजट मिला, सालभर में कई कार्यक्रम करेगा युवा कल्याण निदेशालय

सिरसा,विज्ञप्ति: युवाओं की ऊर्जा को दिशा व दशा प्रदान करना शैक्षणिक संस्थानों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। विद्यार्थियों को समाज हित के कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उक्त विचार चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय के युवा कल्याण समिति की वार्षिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। कुलपति कार्यालय के कमेटी कक्ष में आयोजित इस बैठक में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक निर्णय लिए गए और वर्ष 2022-23 के लिए 60 लाख रुपये के वार्षिक बजट को अनुमोदित किया गया। युवा कल्याण निदेशालय की वार्षिक पत्रिका त्रिवेणी के प्रकाशन के निर्देश भी निदेशालय को कुलपति द्वारा दिए गए। बैठक में वर्ष 2022-23 के केलेंडर ऑफ एक्टिविटिज को भी सर्व सम्मति से पारित किया गया। उन्होंने निदेशालय की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त, 2022 में फोल्क फेस्टिवल मनाया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसी प्रकार सितंबर माह में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता, ताऊ देवी लाल जी की जयंती मनाई जाएगी, अक्टूबर में निबंध व संगीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। नवंबर माह में विश्वविद्यालय का 9वां युवा महोत्सव मनाया जाना प्रस्तावित है। जनवरी, 2023 में गणतंत्र दिवस व फरवरी, 2023 में बसंत महोत्सव और अप्रैल में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस बैठक में युवा कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे और युवा कल्याण निदेशालय की बेहतरी के लिए अनेक सुझाव दिए।

chat bot
आपका साथी