कालेजों में कट आफ लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी नहीं ले सके दाखिला

राजकीय व निजी कालेजों में दाखिला के लिए उचत्तर शिक्षा विभाग ने बीकाम बीएससी मेडिकल व नान मेडिकल की कट आफ लिस्ट जारी कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 07:04 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 07:04 AM (IST)
कालेजों में कट आफ लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी नहीं ले सके दाखिला
कालेजों में कट आफ लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी नहीं ले सके दाखिला

जागरण संवाददाता, सिरसा :

राजकीय व निजी कालेजों में दाखिला के लिए उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने बीकाम, बीएससी मेडिकल व नान मेडिकल की कट आफ लिस्ट जारी कर दी। मगर फीस भरने के लिए दिनभर लिक अपडेट नहीं किया। इसी के साथ बीए की कट आफ लिस्ट जारी नहीं हुई। जिससे विद्यार्थी दिनभर कालेजों में लिस्ट देखने के लिए चक्कर लगाते रहे। शनिवार शाम तक लिस्ट जारी नहीं होने पर निराश होकर घर लौटना पड़ा। राजकीय नेशनल कालेज में बीए के लिए सबसे अधिक 4368 आवेदन किए हुए थे। जबकि राजकीय महिला कालेज में बीए के लिए 2157 आवेदन किए हुए हैं। 15 सितंबर तक भरनी होगी फीस

उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल के अनुसार प्रथम कट आफ लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 15 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। विभाग द्वारा प्रथम आफ कट आफ लिस्ट जारी करने के बाद लिक अपडेट नहीं किया गया। इससे अब विद्यार्थियों को फीस भरने के लिए तीन दिन का ही समय मिला है। इसी के साथ विभाग द्वारा 17 सितंबर को दूसरी कट आफ लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 17 सितंबर से 20 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। बीकाम की 78.4 फीसद रही बीकाम की मेरिट लिस्ट

संवाद सहयोगी, रानियां :

राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को नए शैक्षणिक-सत्र 2021-22 के प्रथम वर्ष के दाखिले की पहली कट आफ मेरिट लिस्ट जारी की गई। प्राचार्य महेंद्र प्रदीप ने बताया कि बीकाम प्रथम वर्ष में कट आफ मेरिट 78.4 रही व 9 छात्राओं ने अपनी फीस जमा करवाई। बीएससी नान मेडिकल संकाय की कट आफ मेरिट 88.4 रही। जिसमें चार छात्राओं ने फीस जमा करवाई। प्राचार्य ने कहा कि पहली मेरिट लिस्ट की छात्राएं 15 सितंबर तक अपनी फीस जमा करवा सकती हैं। कालेजों में बीए की प्रथम कट आफ लिस्ट जारी नहीं हुई है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने बीकाम, बीएससी मेडिकल व नान मेडिकल की कट आफ लिस्ट जारी कर दी। मगर फीस भरने के लिए लिक अपडेट नहीं किया गया। जिससे प्रथम दिन कोई भी विद्यार्थी फीस नहीं भर सका।

विवेक गोयल, नोडल अधिकारी, राजकीय नेशनल कालेज, सिरसा।

chat bot
आपका साथी