रेस्टोरेंट संचालक से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी, केस दर्ज

डबवाली में स्थित क्लब पिजेरिया के मालिक ने उसके यहां काम करने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में सचिन मोंगा निवासी क्लब पिजेरिया अन्नपूणर मंदिर डबवाली रोड सिरसा ने बताया कि मलोट पंजाब निवासी अंकुश नाम का युवक उसके पास यहां करीब 6 माह से काम करता था। कुछ दिन पूर्व उसे पता चला कि अंकुश ने एक फर्म से 7 हजार रुपए कोल्ड ड्रिंक्स के आर्डर उधार में लिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:19 AM (IST)
रेस्टोरेंट संचालक से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी, केस दर्ज
रेस्टोरेंट संचालक से 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, सिरसा : डबवाली में स्थित क्लब पिजेरिया के मालिक ने उसके यहां काम करने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में सचिन मोंगा निवासी क्लब पिजेरिया, अन्नपूणर मंदिर डबवाली रोड सिरसा ने बताया कि मलोट पंजाब निवासी अंकुश नाम का युवक उसके पास यहां करीब 6 माह से काम करता था। कुछ दिन पूर्व उसे पता चला कि अंकुश ने एक फर्म से 7 हजार रुपये कोल्ड ड्रिंक्स के आर्डर उधार में लिया, जबकि वह रेस्टोरेंट से रकम नगद ले गया। इसके बाद एक अन्य दुकानदार से से 9 हजार रुपये रेस्टोरेंट के नाम से लेकर गबन कर लिये। जबकि 20 हजार रुपये बिजली बिल भरने के नाम से रेस्टोरेंट से नकद ले गया। कुल मिलाकर अंकुश ने 60 हजार रुपये की हेरा फेरी की है। गत दिवस उसने पुलिस को इस संबंधी शिकायत दर्ज करवाई।

chat bot
आपका साथी