कॉलेज में डिजिटल लर्निग कक्षा के लिए 5 लेक्चरर को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, सिरसा : कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हॉयर एजुकेशन ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 03:01 AM (IST)
कॉलेज में डिजिटल लर्निग कक्षा के लिए 5 लेक्चरर को दिया जाएगा प्रशिक्षण
कॉलेज में डिजिटल लर्निग कक्षा के लिए 5 लेक्चरर को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, सिरसा : कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हॉयर एजुकेशन विभाग ने नया प्लान तैयार किया है। जिसके तहत डिजिटल लर्निंग के लिए लेक्चरर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डिजिटल लर्निंग कक्षा लेने के लिए प्रत्येक कॉलेज से 5 लेक्चरर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पढ़ाने का तरीके के साथ साथ स्मार्ट उपकरणों का प्रयोग कक्षाओं में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए कैसे करें। कॉलेजों में अभी फिलहाल मैनुअल ही लेक्चरर कक्षाएं लेते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर हायर एजुकेशन की ओर से लाइव वीडियो कांफ्रेंस से सभी कॉलेज प्राचार्यों की बैठक हो चुकी है। जिसमें हायर एजुकेशन की प्रि¨सपल सेक्रेटरी डॉ. ज्योति अरोड़ा ने ¨प्रसिपलों से कॉलेज के लेसन प्लान, कॉलेज का मूल्यांकन करवाना, डिजिटल लर्निंग, वाइफाई कैंपस, कितने विद्यार्थी पास फेल हुए, स्मार्ट कक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

पांच लेक्चररों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

हॉयर एजुकेशन द्वारा सभी कॉलेजों में डिजिटल लर्निंग कक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें एक कॉलेज के पांच लेक्चरर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कॉलेज के छात्रों को पढ़ाने के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। वहीं स्मार्ट कक्षा में उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी फायदा मिलेगा।

chat bot
आपका साथी