यूनिवर्सिटी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 28 लाख, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता सिरसा चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में डीसी रेट पर नौकरी लगाने के नाम पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:10 AM (IST)
यूनिवर्सिटी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 28 लाख, मामला दर्ज
यूनिवर्सिटी में नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 28 लाख, मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय में डीसी रेट पर नौकरी लगाने के नाम पर 28 लाख रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित युवकों द्वारा गृहमंत्री अनिल विज को दी शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने जगदीप सिंह निवासी बीरूवाला गुढ़ा व देसराज निवासी मंडी कालांवाली के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

गृहमंत्री अनिल विज को दी शिकायत में कर्मजीत शर्मा, रमेश, नवजोत सिंह ने बताया कि आरोपित जगदीप सिंह व देसराज ने उन्हें डीसी रेट पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। आरोपितों ने सिक्योरिटी के नाम पर एक लाख 30 हजार रुपये मांगे और 15-20 युवकों से 28 लाख रुपये ले लिये। जिसके बदले में आरोपित देसराज ने उन्हें ब्लेंक चेक भी दिये। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में इंटरव्यू के लिए बुलाया और मौके पर वहां अमित, राजवीर, सोहन लाल नामक व्यक्तियों ने उन्हें ज्वाइनिग लेटर भी दे दिया। बाद में ज्वाइनिग लेटर लेने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें दिये गए लेटर फर्जी है। इसके बाद पीड़ितों ने बड़ागुढ़ा थाना में शिकायत दी। जहां आरोपितों ने थाना प्रभारी के सामने कबूल किया और रुपये वापस देने के लिए कुछ समय मांगा। परंतु बाद में उन्होंने रुपये देने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस मामले में डीएसपी कालांवाली द्वारा जांच करने के बाद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी