गोरीवाला में 15 एमएम बारिश, फसलों को नुकसान

बारिश से बुधवार को फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। सिरसा के साथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:01 AM (IST)
गोरीवाला में 15 एमएम बारिश, फसलों को नुकसान
गोरीवाला में 15 एमएम बारिश, फसलों को नुकसान

जागरण संवाददाता, सिरसा : बारिश से बुधवार को फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। सिरसा के साथ कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह के समय उमस से लोग परेशान नजर आए। इसके बाद दोपहर के समय बादल छाने लगे। इसके कुछ समय बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई।

इस समय हो रही बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा। -----------------------------------------

किसान पर बेमौसमी बरसात की मार, गोरीवाला बेल्ट में नरमा-धान की फसल प्रभावित

गोरीवाला उपतहसील में 15 एमएम बरसात दर्ज की गई है

संवाद सहयोगी, डबवाली।

गोरीवाला क्षेत्र में बेमौसमी बरसात से धान तथा नरमा की फसल को नुकसान हुआ है। यहां फसलों को पानी लगाया हुआ था, वहां सबसे ज्यादा नुकसान बताया जा रहा है। गांव लखुआना में तो धान की फसल बिछ ही गई, तो नरमा की खड़ी फसल नष्ट हो गई। गोरीवाला उप तहसील के रिकॉर्ड अनुसार इलाके में 15 एमएम बरसात हुई है। सबसे अधिक बरसात गोरीवाला गांव में बताई गई है।

गांव गोरीवाला के किसान रवि देवरथ ने बताया कि बुधवार को करीब एक घंटा से ज्यादा बरसात हुई है। अत्याधिक बरसात से नरमा पहले ही प्रभावित था। रही सही कसर बेमौसमी बरसात ने पूरी कर दी। नरमा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए। इधर गांव लखुआना के किसान रमन ने बताया कि बरसात के कारण पूरे इलाके में नुकसान है। उपरोक्त दोनों गांवों के अलावा गांव रामपुरा बिश्नोइयां, रामगढ़, चकजालू, मोडी, गंगा, लंबी, अबूबशहर, राजपुरा गांव में बारिश होने से फसल प्रभावित हुई है।

-----------

किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खराबे की जानकारी दे सकते हैं। फिलहाल क्रॉप कटिग चल रही है, उससे पता चल जाएगा कि नुकसान कितना है।

-एसडीओ डा. जितेंद्र सिंह अहलावत, कृषि विभाग डबवाली।

chat bot
आपका साथी