गोशाला के तूड़ी हॉल में लगी आग

संवाद सूत्र, गोरीवाला : गांव गोरीवाला की श्री राधाकृष्ण गोशाला के हॉल में तूड़ी भरते समय पंखे से नि

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 05:53 PM (IST)
गोशाला के तूड़ी हॉल में लगी आग

संवाद सूत्र, गोरीवाला :

गांव गोरीवाला की श्री राधाकृष्ण गोशाला के हॉल में तूड़ी भरते समय पंखे से निकली ¨चगारी से अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों व गोसेवक आग बुझाने के लिए पानी की बाटल्टियां लेकर जुट गए। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड डबवाली की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई व आग पर काबू पा लिया। जिससे गोशाला की तूड़ी बच गई व बड़ा हादसा टल गया क्योंकि गोशाला में लगभग बारह सौ गाय व बैल थे।

chat bot
आपका साथी