मोडी के खिलाड़ियों ने नेशनल ओलंपिक में जीते मेडल

संवाद सूत्र, गोरीवाला : गांव मोडी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने गुजरात के वडोदरा में त

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST)
मोडी के खिलाड़ियों ने नेशनल ओलंपिक में जीते मेडल

संवाद सूत्र, गोरीवाला : गांव मोडी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने गुजरात के वडोदरा में तीसरे स्टूडेंट्स ओलंपिक नेशनल गेम्स में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया हैं। पदक विजेताओं का खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने अंबेडकर चौक गोरीवाला पर जोरदार स्वागत किया। डीजे की धुन पर नाचते ग्रामीण उन्हें स्कूल तक लेकर गए।

इन्होंने जीते पदक :

सुखवीरपाल कौर ने 1500 मीटर रिले रेस में सिल्वर व 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। कविता रानी ने पांच किलोमीटर व 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। सुमनप्रीत कौर ने तीन किलोमीटर रेस में सिल्वर जीता। ज्योति रानी ने तीन किलोमीटर रेस में कांस्य पदक जीता। पूनम रानी ने 800 मीटर रेस में सिल्वर व जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। कमलदीप कौर ने 400 व फर्राटा रेस में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता। नीतूरानी ने पंद्रह सौ मीटर रेस में एक सिल्वर व पांच किलोमीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता। चमकीला ने सौ मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले ये खिलाड़ी स्पेट जीत चुके हैं तथा अब ये खिलाड़ी श्रीलंका में होने वाली प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे।

इस मौके पर सुखमंदर ¨सह, बंत ¨सह, कश्मीरा ¨सह, मलकीत ¨सह, गुरदेव ¨सह, लख¨वद्र ¨सह, नरवीर ¨सह, तेजा ¨सह, दर्शन ¨सह, सुख¨जद्र ¨सह, लोकनाथ, मनीराम, सतपाल, सुरेंद्र, गुरचरण ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी