गीता जयंती समारोह की तैयारियां शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा जिला प्रशासन द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समा

By Edited By: Publish:Wed, 02 Dec 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2015 01:02 AM (IST)
गीता जयंती समारोह की तैयारियां शुरू

जागरण संवाददाता, सिरसा

जिला प्रशासन द्वारा 19 से 21 दिसंबर तक होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उपायुक्त निखिल गजराज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक अपने कार्यालय में ली। बैठक में समारोह के आयोजन के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है। उपायुक्त अध्यक्ष होंगे, जबकि एडीसी वाइस चेयरमैन, डीपीआरओ, डीईओ, डीईईओ, राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रतिनिधि, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, सीडीएलयू के वाइस चासलर व रजिस्ट्रार, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इस समारोह के ओवरऑल इचार्ज एसडीएम परमजीत सिंह चहल होंगे और नगराधीश बिजेन्द्र सिंह को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि गीता जयंती समारोह के लिए एक दिसंबर से 18 दिसंबर तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में गीता का मेरे जीवन पर प्रभाव विषय पर निबन्ध लेखन, सुलेखन, चित्रकारी, रगोली तथा श्लोक उच्चारण आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभगा इस दौरान 51 लड़के व 51 लड़कियों को श्लोक उच्चारण के लिए चयनित करेगा जो शोभा यात्रा में भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि इन समारोह में भगवत गीता के उपदेशों पर सेमीनार का आयोजन करवाया जाएगा तथा सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सास्कृतिक कार्यक्रमों में डेरु, जोगी, जंगम, बीन, ढोल व बासुरी आदि बजाने के कार्यक्रम शामिल है।

chat bot
आपका साथी