विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 62 मॉडलों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिरसा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सर्व शिक्षा अभियान की ओर से शनिवार को आरए

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 10:31 PM (IST)
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 62 मॉडलों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिरसा

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर सर्व शिक्षा अभियान की ओर से शनिवार को आरएसडी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मॉडल प्रदर्शनी में सात थीम पर आधारित 62 मॉडलों का विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। जिसमें से 21 विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।

सुबह करीब 10 बजे डबवाली रोड स्थित आरएसडी स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी की शुरूआत की गई। इस मॉडल प्रदर्शनी में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। मॉडल प्रदर्शनी सात थीमों पर आधारित था। इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों को पहले से सूचना दी गई थी। 62 मॉडलों में से सात थीम के आधार पर 21 मॉडल को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। निर्णायक मंडल में तविंदर सिंह, सीमा व ज्ञान चावला शामिल थे। जबकि एसएसए की ओर से डीपीसी देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, परमेंद्र सिंह, मनोज त्यागी, विरेंद्र ख्यालिया मौजूद थे। एसएसए की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को दो हजार की विज्ञान पुस्तक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपये की विज्ञान पुस्तकें दी गई। एपीसी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को चाय-नाश्ता का प्रबंध किया गया था।

आधे से कम विद्यार्थी पहुंचे मॉडल प्रदर्शनी में

जिला स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में एसएसए की ओर से सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को भाग लेने को कहा गया था। जिले के 180 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में से केवल 62 स्कूलों ने मॉडलों का ही प्रदर्शन किया गया। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा स्कूलों में चल रही है। जबकि कुछ स्कूलों में नौवीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा शुरू कर दी गई है। जिससे विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में भाग नहीं लिया।

------------

इस थीम पर आधारित था मॉडल

विज्ञान और घर

विजेता

प्रथम-रसमीत,

द्वितीय-रोबिन

तृतीय-सुनील

= कम कीमत पर विज्ञान तकनीक

विजेता

प्रथम-चांदराम,

द्वितीय-लवप्रीत,

तृतीय- प्रहलाद

= ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान तकनीक

विजेता

प्रथम-मोहित

द्वितीय- पंकज,

तृतीय- नेहा

= समुदाय के लिए विज्ञान

विजेता

प्रथम-कसिका

द्वितीय-अनिल

तृतीय- कपील

=निरंतर विकास के लिए विज्ञान

विजेता

प्रथम-तरसेम, द्वितीय-पवनजोत,

तृतीय- पूजा

= वातावरण व सुरक्षा के लिए विज्ञान

विजेता

प्रथम-अमरजीत,

द्वितीय- रमण

तृतीय- कोमल

= जीवन में विज्ञान का महत्व

विजेता-गुरप्रीत

द्वितीय- बलजिंदर

तृतीय-रोशनलाल

--------------

chat bot
आपका साथी