गुड़गांव के खिलाडि़यों का दबदबा

जागरण संवाददाता, सिरसा : डबवाली रोड स्थित चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तर

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 10:23 PM (IST)
गुड़गांव के खिलाडि़यों का दबदबा

जागरण संवाददाता, सिरसा : डबवाली रोड स्थित चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय ब्लाइड पैरा ओलंपिक जूडो प्रतियोगिता शुरू हुई। जिला ब्लाइड पैरा ओलंपिक जूडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को 19 मार्च को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता का शुभारभ एडीसी शरणदीप कौर ने किया।

पहले दिन हुए मुकाबलों में लड़कियों के अंडर-15 आयु वर्ग में 30 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा की सलोनी ने पहला, गुड़गाव की पारूल ने दूसरा व कैथल की गीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 35 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सिरसा की आरती ने प्रथम, करनाल की प्रियंका ने द्वितीय तथा गुड़गाव की गीता ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग में 40 किलोग्राम भार वर्ग में गुड़गाव की सतीश ने पहला व सोनीपत की ऋतु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 45 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा की प्रीति ने पहला, गुड़गाव की हरपिता ने दूसरा व कैथल की नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के अंडर-15 आयु वर्ग में 35 किलोग्राम भार वर्ग में गुड़गाव के विशाल ने पहला, गुड़गाव के धरोपाल ने दूसरा व गुड़गाव के मुस्तफा एवं सिरसा के अजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 40 किलोग्राम भार वर्ग में गुड़गाव के खुर्शिद ने पहला, गुड़गाव के आलीजान ने दूसरा व सिरसा के रवि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 40 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में गुड़गाव के रामा ने पहला, गुड़गाव के मुकुल ने दूसरा व कैथल के अजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के अंडर-17 आयु वर्ग में 45 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा के पारस ने पहला, गुड़गाव के अमित ने दूसरा व गुड़गाव के कृष्णा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा के प्रवीण ने पहला, सिरसा के नरेश ने दूसरा व सिरसा के नीरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी