ओबीसी बैंक घोटाला, जाच करने पहुची टीम

संवाद सूत्र, कालावाली : ओबीसी बैंक में चल रहे फर्जीवाड़े की जाच करने के लिए शुक्रवार को बैंक के चीफ म

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 11:18 PM (IST)
ओबीसी बैंक घोटाला, जाच करने पहुची टीम

संवाद सूत्र, कालावाली : ओबीसी बैंक में चल रहे फर्जीवाड़े की जाच करने के लिए शुक्रवार को बैंक के चीफ मैनेजर केएस पाती कालावाली शाखा में पहुचे लेकिन बैंक मैनेजर अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। जाच अधिकारी के आने की खबर लगते ही शिकायतकर्ता विनोद कुमार सहित तीन अन्य जाच अधिकारी के समक्ष पहुचे और अपनी बात रखी। जाच से मीडिया को दूर रखने की कोशिश की गई। जाच अधिकारी के बयान लेने के लिए जब मीडिया के लोग बैंक में पहुचे तो जाच अधिकारी कैमरे को देखते हुए भाग खड़े हुए।

गौरतलब है कि ओबीसी बैंक में चल रहे फर्जीवाड़े की विनोद कुमार व 3 अन्य लोगों ने थाना कालावाली में शिकायत दी हुई है। जिसकी जाच कालावाली पुलिस द्वारा की जा रही है। जाच करने आए चीफ मैनेजर केएस पाती ने बताया कि वह जाच करके रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को देंगे। लेकिन जब यही बात उन्हे कैमरे के सामने पूछी गई तो वह भाग खड़े हुए।

आज हमारे अधिकारी बैंक में जाच करने के लिए आए हुए है। उनसे खासतौर पर जाच के लिए ही भेजा गया है। आप उनसे मिल लो, उसके बाद ही मैं आपको कुछ बता पाऊंगा।

-वी.के.गुप्ता, जीएम ओबीसी बैंक, रोहतक।

chat bot
आपका साथी