नशे के प्रति जागरूकता के लिए 120 गांव लिए गोद, 300 कमेटियां की गठित

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:33 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:33 AM (IST)
नशे के प्रति जागरूकता के लिए 120 गांव लिए गोद, 300 कमेटियां की गठित
नशे के प्रति जागरूकता के लिए 120 गांव लिए गोद, 300 कमेटियां की गठित

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को गांव गोद दिए गए हैं। अधिकारी अब तक 120 गांव को गोद ले चुके हैं। संबंधित अधिकारी की जिम्मेवारी है कि योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करें। इसी के साथ जागरूकता के लिए महिलाओं की 300 कमेटियां गठित की गई है। नशे से पीड़ित परिवार में सबसे ज्यादा प्रभावित महिला होती है। महिलाएं नशे के खिलाफ जागरूकता में अहम भूमिका निभा सकती है। एक जागरूक महिला ही थोड़ी सी सजगता से अपने परिवार को नशे से दूर रख सकती है। इसलिए महिलाएं समय-समय पर अपने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताएं।

--- गंभीरता से किया जा रहा है कार्य

उपायुक्त ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से काफी हद तक नशे पर काबू पाया है। जिला से नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा और अपना हर संभव योगदान देना होगा तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचा कर सभ्य समाज का निर्माण कर पाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम को हमें एक आंदोलन का रूप देकर लोगों को जागरूक और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करना होगा, क्योंकि नशा के खिलाफ लड़ाई सबकी साझी है और एकजुटता से ही हम इस लड़ाई को जीतकर जिला को नशामुक्त बनाने में कामयाब होंगे।

chat bot
आपका साथी