परीक्षा में विद्यार्थियों के 0 से 20 अंक, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव

सीडीएलयू की ओर से जारी किए गए बीए के 5वें सेमेस्टर के लोक प्रश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 06:35 AM (IST)
परीक्षा में विद्यार्थियों के 0 से 20 अंक, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव
परीक्षा में विद्यार्थियों के 0 से 20 अंक, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का किया घेराव

जागरण संवाददाता, सिरसा : सीडीएलयू की ओर से जारी किए गए बीए के 5वें सेमेस्टर के लोक प्रशासन, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर के अर्थशास्त्र, एकांउटेंसी और इनकम टैक्स के घोषित किए गए परिणामों में विद्यार्थियों ने अनियमितताएं होने के आरोप लगाए है। इन विषयों के घोषित किए गए परिणाम में विद्यार्थियों के 0, 5, 7 तो किसी के 22 नंबर दिए गए है। जिसके विरोध में नेशनल कालेज, राजकीय कन्या कालेज रानियां व डेरा सच्चा सौदा कालेज की छात्राएं सीडीएलयू स्थित परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंची और विषयों के पेपरों की दोबारा से जांच किए जाने की मांग की।

सोमवार सुबह नेशनल कालेज के बीए पांचवें सेमेस्टर के लोक प्रशासन के छात्र सीडीएलयू के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में पहुंचे। ऐसे में विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक सुलतान सिंह से मिलने का प्रयास किया तो सुरक्षा कर्मियों ने विद्यार्थियों को बाहर ही रोक दिया। ऐसे में विद्यार्थियों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इसके बाद विद्यार्थियों की समस्या सुनने के लिए परीक्षा नियंत्रक बाहर विद्यार्थियों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे। वहीं विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक के साथ बहस करते रहे और दो दिन का समय लेकर कमेटी गठित किए जाने को कहा। रानियां कालेज और डेरा कालेज की विद्यार्थी ने भी सौंपा ज्ञापन

रानियां कालेज की बीकॉम के प्रथम समेस्टर में अर्थशास्त्र और एकाउटेंसी में री-अपीयर दिए जाने पर विरोध किया। वहीं डेरा कालेज की बीकॉम की छात्राओं ने भी इनकम टैक्स में सभी छात्राओं की री-अपीयर निकाले जाने की और छात्राओं के 0 और अधिक अंक 28 दिए जाने की बात कहीं । वहीं विद्यार्थियों ने पेपर कॉपी की दोबारा से जांच किए जाने की मांग की। इन कालेजों में इतने विद्यार्थी की निकाली री

कालेज कक्षा विद्यार्थी री- अपीयर

नेशनल कालेज बीए 85 85

रानियां कन्या कालेज बीकॉम 45 40

डेरा सच्चा सौदा कालेज बीकॉम 34 17 सच्चा सौदा कालेज में पुराना सलेब्स पढ़ाने के आरोप

परीक्षा नियंत्रक से मिलने के लिए पहुंची छात्राओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी की ओर से सलेब्स बदला गया लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। जिसके कारण उन्हें कंप्यूटर और मैथ के पुराने सलेब्स की पढ़ाई करवाई गई। ऐसे में विद्यार्थियों की रि आ गई और दोबारा से उनका री अपीयर का पेपर भी नहीं हो पाया। जबकि कालेज के द्वारा दिसंबर में रि का पेपर दिए जाने के बारे में कहा गया था लेकिन समय पर नोटिस जारी कर पेपर न लिए जाने की जानकारी दी गई है। ऐसे में उनका एक वर्ष भी खराब हो चुका है। कमेटी में छात्र संघ को किया जाए शामिल

नेशनल कालेज के छात्र जयपाल, नरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, रविद्र, चंद्रकांत, विकास जाखड़, अमन, दिनेश और पंकज ने बताया कि उनकी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की लोक प्रशासन के विषय में फेल किया गया है। ऐसे में अब परीक्षा नियंत्रक ने दो दिन का समय मांगा है और परीक्षा जांच कमेटी का गठन किए जाने के बारे में कहा है। वहीं उन्होंने मांग की है कि कमेटी में छात्र संघ का भी कोई विद्यार्थी होना चाहिए जोकि विद्यार्थियों की समस्याओं को उठा सके। ::::विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। विद्यार्थियों को दो दिन का समय दिया गया है। परीक्षा जांच कमेटी का गठन किया जाएगा और विद्यार्थियों के द्वारा बताई गई समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जाएगा। कमेटी का गठन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

सुलतान सिंह, परीक्षा नियंत्रक, सीडीएलयू

chat bot
आपका साथी