भालौठ, बोहर, खेड़ी साध में वाटर एटीएम खारे पानी को बनाएगा मीठा

अरुण शर्मा, रोहतक मीठे पानी को तरस रहे चार गांवों में जल्द ही जल संकट दूर होगा। जमीन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 07:02 PM (IST)
भालौठ, बोहर, खेड़ी साध में वाटर एटीएम खारे पानी को बनाएगा मीठा
भालौठ, बोहर, खेड़ी साध में वाटर एटीएम खारे पानी को बनाएगा मीठा

अरुण शर्मा, रोहतक

मीठे पानी को तरस रहे चार गांवों में जल्द ही जल संकट दूर होगा। जमीन के खारे पानी से मीठा आरओ का पानी मिलेगा। हालांकि 20 लीटर पानी के लिए सात रुपये तक चुकाने होंगे। यह रकम प्लांट के रखरखाव पर खर्च होगी। गर्मियों में ठंडा पानी भी मिलेगा। बलियाना में आरओ वाटर एटीएम बनकर हो चुका है। बोहर और गढ़ी बोहर के लिए ऐसी ही योजना तय है। भालौठ पंचायत में प्लांट लगाने का काम चल रहा है।

योजना से जुड़े अधिकारी कहते हैं कि बलियाना स्थित फेहरान पाना में करीब 25 लाख रुपये की लागत से मारुति कंपनी ने प्लांट लगवाया है। हैदराबाद की निजी कंपनी कार्य कर रही है। करीब 300 गज जमीन में वाटर एटीएम तैयार किया गया है। बलियाना में प्लांट लगने के साथ ही टे¨स्टग भी सही मिली है। नगर निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण प्लांट शुरू नहीं हो सका था। अब अगले दो-तीन सप्ताह के अंदर ही विधिवत उद्घाटन के बाद लोगों को पानी मिलने लगेगा। भालौठ में काम चल रहा, बोहर, खेड़ी साध, गढ़ी बोहर में प्रस्ताव

योजना से जुड़े मारूती कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि भालौठ में काम शुरू हो चुका है। जनवरी के आखिर तक काम पूरा होने के आसार हैं। जबकि बोहर, खेड़ी साध और गढ़ी बोहर के लिए प्रस्ताव तैयार हैं। बताया जा रहा है कि जमीन मिलते ही यहां जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकते हैं। कन्हेंली का भी प्रस्ताव है। हर घंटे एक हजार लीटर जमीन का खारा पानी होगा मीठा

जमीन का पानी को इकट्ठा करने के लिए नलकूप लगाए जाएंगे। नलकूप से जमीन का पानी वाटर एटीएम के टैंक तक पहुंचेगा। हर घंटे एक हजार लीटर पानी का उत्पादन होगा। टैंक में प्रति घंटे दो हजार लीटर तक पानी इकट्ठा हो सकेगा। जमीन के ऊपर ही लॉन, पार्क, वाटर एटीएम का टैंक आदि निर्मित होंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेंगे कार्ड

वाटर एटीएम से पानी नियमित लेने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कार्ड को मशीन में डालने पर ही पानी मिलेगा। जितना पानी लिया जाएगा, उतना ही भुगतान कार्ड से हो जाएगा। वाटर एटीएम के खाते में 50 रुपये बैलेंस रखना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड या अन्य पहचान-पत्र जरूरी होगा।

प्लांट से लेकर घर तक पानी पहुंचाने के होंगे इंतजाम

गांव के लोग वाटर एटीएम से पानी ले जा सकेंगे। दूसरी योजना यह भी है कि कंपनी बाद में सर्वे कराएगी। यदि 50 से अधिक परिवार पानी की आपूर्ति चाहेंगे तो दो से तीन बेरोजगार युवाओं को इस काम का जिम्मा सौंपा जाएगा। घर तक पानी पहुंचाने के एवज में दो से तीन रुपये तक अतिरिक्त देने पड़ सकते हैं। फ्लोराइड, नाइट्रेट की मात्रा का होता है टेस्ट

जमीन के खारे पानी को मीठा बनाया जा सकता है कि नहीं इसकी जांच होती है। जमीन के अंदर के जल स्त्रोत को लेकर लैब में टेस्ट कराया जाता है। जमीन के जलस्त्रोत में 25 डिग्री सेल्सियस वाले तापमान में खारेपन की जांच होती है। यहां के पानी में फ्लोराइड 1.50 मिली ग्राम प्रति लीटर, क्लोराड 1000 मिली ग्राम प्रति लीटर और नाइट्रेट 45 मिली ग्राम प्रति लीटर की मात्रा है। इसके अलावा लैब में आयरन, पानी में टीडीएस(टोटल डिजोल्व सॉलिड) आदि की जांच होती है। कंपनी की चार गांवों पर मेहरबानी

इंडस्ट्रियल मॉडर्न टाउन(आइएमटी) में मारुति कंपनी संचालित है। बलियाना, बोहर आदि गांवों की जमीन आइएमटी विकसित करने के लिए अधिग्रहित की गई थी। कंपनी ने भालौठ, बोहर, खेड़ी साध, गढ़ी बोहर में काम करा रही है। कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि आरओ वाटर प्लांट लगाने के लिए जमीन, पानी और बिजली के इंतजाम देखे जाते हैं। यह तीनों ही सुविधाएं पर्याप्त होने की स्थिति में कंपनी योजना पर काम शुरू करती है। जमीन संबंधित पंचायत को ही देनी होती है।

वर्जन

बलियाना में आरओ वाटर एटीएम तैयार हो चुका है। विधिवत उद्घाटन के बाद जल्द ही इसका संचालन होगा। भालौठ में काम चल रहा है। जबकि दो अन्य प्रस्ताव भी हमारे पास आ चुके हैं।

बलराम ¨सह, प्रोजेक्ट मैनेजर, आरओ वाटर एटीएम, हैदराबाद

chat bot
आपका साथी