मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर छोड़कर आना होगा मोबाइल, 12 दस्तावेजों में किसी एक पहचान-पत्र से डाल सकेंगे वोट

जागरण संवाददाता रोहतक लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट शनिवार को जिला नि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:34 AM (IST)
मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर छोड़कर आना होगा मोबाइल, 12 दस्तावेजों में किसी एक पहचान-पत्र से डाल सकेंगे वोट
मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर छोड़कर आना होगा मोबाइल, 12 दस्तावेजों में किसी एक पहचान-पत्र से डाल सकेंगे वोट

जागरण संवाददाता, रोहतक : लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा रिपोर्ट शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने संयुक्त रूप से पेश की। लघु सचिवालय में प्रेसवार्ता करके जनता से अपील कि है कि निष्पक्षता से मतदान के लिए सहयोग करें। मतदाताओं को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही अपना मोबाइल फोन छोड़कर आना होगा। इसके साथ ही 12 दस्तावेज में कोई एक पहचान-पत्र मतदान के लिए उपयोग किया जा सकेगा। मतदान केंद्र पर 200 मीटर दूर ही सभी बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। लोकसभा क्षेत्र में 1876 मतदान केंद्र

लोकसभा क्षेत्र में कुल 1876 मतदान केंद्र है। सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 1696 है। कमजोर वर्ग के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 180 है। रोहतक जिला में मतदान केंद्रों की संख्या 804 है। पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्रों की लोकेशन 988 है और रोहतक जिला में लोकेशन की संख्या 412 है। संसदीय क्षेत्र में 63 फ्लाइंग स्कवायड टीम तैनात की हैं। 27 स्टेटिक टीमें व नौ वीडियो टीमें लगाई गई हैं। तीन हजार सर्विस पोस्टल बैलेट वापस आए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि सर्विस वोटर्स की संख्या 22715 है। सर्विस वोटर्स के पास पोस्टल बैलेट भेजे गए थे। तीन हजार से ज्यादा बैलेट वापिस चुके है। 23 मई को सुबह आठ बजे तक जो भी बैलेट प्राप्त होंगे उन्हें मतगणना में शामिल किया जाएगा। पुलिस और चुनाव से जुड़े अधिकारियों के वाहनों पर लगाए गए जीपीएस

रोहतक में 3562, झज्जर जिला में 3612 व कोसली में 1231 पोलिग स्टाफ लगाया गया है। स्टाफ के लिए 447 गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों पर जीपीएस लगाए गए हैं। मजिस्ट्रेट की गाड़ियों पर जीपीएस का प्रावधान किया गया है। 150 अतिरिक्त वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। संसदीय क्षेत्र में 4100 बीयू मशीनें अलॉट की गई है, जबकि 430 मशीनों को रिर्जव रखा गया है। इसी प्रकार 2070 सीयू मशीनें अलॉट की गई है और 195 को रिर्जव रखा गया है। संसदीय क्षेत्र में 2278 वीवीपेट मशीन अलॉट की गई है और 268 मशीनों को रिर्जव रखा गया है। 12 दस्तावेजों में कोई एक पहचान-पत्र से डाल सकेंगे वोट

मतदान वाले दिन 12 तरह के दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए पहचान-पत्र बतौर उपयोग में आने वाले प्रमाण-पत्र तय किए गए हैं। इन पहचान पत्रों में वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, केंद्र सरकार हरियाणा सरकार, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी नौकरी पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे। बैंक अथवा पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पास बुक, पेन कार्ड, केंद्रीय श्रम मंत्रालय की किसी योजना के तहत जारी स्मार्ट कार्ड अथवा हेल्थ इन्श्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो सहित पेंशन पत्र, एमपी, एमएलए, एमएलसी द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं। 12 मई को होने वाले मतदान को लेकर 12 पहचान-पत्र मान्य किए गए हैं। मतदान के दौरान संबंधित पहचान-पत्र देखे जा सकते हैं। इनमें से कोई एक पहचान-पत्र मतदाता के पास होना चाहिए।

डा. यश गर्ग, जिला निर्वाचन अधिकारी

chat bot
आपका साथी