विवेकानंद पुस्तकालय का होगा विस्तार, राज्यपाल ने किया शिलान्यास

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कुछ समय बाद विवेकानंद पुस्तकालय में ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 03:05 AM (IST)
विवेकानंद पुस्तकालय का होगा विस्तार, राज्यपाल ने किया शिलान्यास
विवेकानंद पुस्तकालय का होगा विस्तार, राज्यपाल ने किया शिलान्यास

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कुछ समय बाद विवेकानंद पुस्तकालय में विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए जगह की परेशानी नहीं होगी। विवि प्रशासन पुस्तकालय का विस्तार करने जा रहा है। राज्यपाल एवं मदवि के कुलाधिपति प्रो. कप्तान ¨सह सोलंकी ने मंगलवार को विस्तारण भवन का विधिवत रूप से शिलान्यास किया।

बता दें कि विवेकानंद पुस्तकालय का विस्तारण भवन 4 करोड 50 लाख रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा। इस भवन का कवर्ड क्षेत्र है 3075 वर्ग मीटर। इस भवन में भूतल, प्रथम तल, तथा द्वितीय तल पर री¨डग हॉल की व्यवस्था होगी जिसमें प्रत्येक री¨डग हाल में 500 विद्यार्थियों के पढने की व्यवस्था होगी। इसी तरह गणित विभाग का नव-निर्मित विस्तारित ब्लॉक 80 लाख रुपये की लागत से बना है। इस शैक्षणिक ब्लॉक का कवर्ड क्षेत्र है 568 वर्ग मीटर। इस ब्लॉक में दो लैक्चर थिएटर, एक सेमिनार हाल, छह फैकल्टी कक्ष, तथा 1 स्टूडेंट कॉमनरूम की व्यवस्था होगी।

इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, कुलपति प्रो बिजेन्द्र कुमार पूनिया, हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव ज्योति अरोडा, मदवि डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. एके के राजन, मदवि कुलसचिव जितेन्द्र भारद्वाज, लाइब्रेरियरन डा. सतीश मलिक, विभिन्न संकायों के डीन, मदवि स्वागत समिति सदस्यगण, जिला प्रशासन के आला अधिकारी गण, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी