करतारपुरा में दो पक्षों में हुआ पथराव, दो महिला समेत तीन घायल

शहर के करतारपुरा में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच पथराव में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए जिनका पीजीआइ में उपचार कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:10 AM (IST)
करतारपुरा में दो पक्षों में हुआ पथराव, दो महिला समेत तीन घायल
करतारपुरा में दो पक्षों में हुआ पथराव, दो महिला समेत तीन घायल

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के करतारपुरा में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच पथराव में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनका पीजीआइ में उपचार कराया गया। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि देर शाम दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए पंचायत भी हुई। तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

करतारपुरा निवासी मांगेराम और नरेंद्र पक्ष के बीच शनिवार को भी कहासुनी हुई थी। पुलिस के अनुसार, सुबह के समय मकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए। कहासुनी के बाद उनके बीच पथराव शुरू हो गया। मकान की छत पर चढ़कर पथराव किया गया। इससे गली में भगदड़ मच गई। गली से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर इंद्रा कालोनी चौकी प्रभारी एएसआइ सुभाष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर घर में घुसकर मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिसमें मांगेराम पक्ष से उसकी पत्नी ओमपति घायल हो गई। जबकि दूसरे पक्ष से वीरेंद्र और उसकी पत्नी मोनिका को चोट आई है। पुलिस देर शाम तक दोनों पक्षों शिकायत का इंतजार करती रही, लेकिन शाम के समय समझौते के लिए उनके बीच पंचायत भी हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित में दिया है कि उन्हें दो दिन का समय दिया जाए। एक पक्ष का यह आरोप

मांगेराम के बेटे कुलदीप ने आरोप लगाया है कि उनके मकान के आसपास काफी समय से नशे का धंधा चल रहा है। बाहरी लोग वहां पर नशीले पदार्थ खरीदने के लिए आते हैं, जिससे माहौल खराब होता है। शनिवार को एक व्यक्ति ने उनके परिवार की महिला के साथ भी अभद्र बर्ताव किया था। विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। गौरतलब है कि नशीले पदार्थ को लेकर करतारपुरा पहले भी सुर्खियों में रह चुका है। पहले भी कई बार नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर झगड़े हो चुके हैं। वर्जन

दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ है। इसमें दो महिला समेत तीन लोगों को चोट आई है, जिनका मेडिकल करा दिया गया है। दोनों पक्षों ने कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा है। फिलहाल वहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

- एएसआइ सुभाष सिंह, प्रभारी इंद्रा कालोनी चौकी

chat bot
आपका साथी