रोहतक-पानीपत टोल रोड पर बने शौचालय बदहाल, गंदगी का आलम

जागरण संवाददाता रोहतक राज्य सरकार में एक और सुधार सेल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:49 PM (IST)
रोहतक-पानीपत टोल रोड पर बने शौचालय बदहाल, गंदगी का आलम
रोहतक-पानीपत टोल रोड पर बने शौचालय बदहाल, गंदगी का आलम

जागरण संवाददाता, रोहतक :

राज्य सरकार में एक और सुधार सेल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रॉकी मित्तल ने शुक्रवार को रोहतक-पानीपत रोड पर मकड़ौली टोल पर बने शौचालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय बदहाल और गदंगी से अटे पड़े थे। टोल कंपनी के अधिकारियों से जब इस बारे में सवाल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। शौचालयों में मिली गंदगी की रिपोर्ट केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री कार्यालय और जिला उपायुक्त को भेज दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके निरीक्षण की जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है। रॉकी मित्तल ने बताया कि टोल रोड पर अधिकृत कंपनी तो टोल वसूलने पर ही व्यस्त थी जबकि वहीं नजदीक जन सुविधा के लिए बनाई गई टॉयलेट का बुरा हाल था। नियमों के अनुसार टोल कंपनी को ही पब्लिक के लिए बनाई गई टॉयलेट की रखरखाव और साफ सफाई की जिम्मेदारी संभालनी होती है। वहां पर जन शौचालय बदबू और गंदगी से भरा हुआ था और टॉयलेट की शीट्स भी टूटी हुई थी। इस कारण पब्लिक को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। रॉकी मित्तल ने बताया कि सरकार ने इन टोल कंपनियों को टॉयलेट आदि की भी जिम्मेदारी दी है और अगर यह सफाई व्यवस्था का ध्यान नहीं रखते हैं तो इन पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। स्कूल-कालेजों में भी चला चुके हैं अभियान

बता दें कि रॉकी मित्तल ने हरियाणा के स्कूल- कॉलेजों में निरीक्षण करके स्कूलों में सुविधाएं, मनचलों की धड़पकड़, महिला सुरक्षा और नशे को रोकने के लिए कई सार्थक काम किए थे। अब इस नई जिम्मेदारी पर रॉकी मित्तल का कहना है कि मनोहर सरकार में विपक्ष तो कोई खास भूमिका निभा नहीं रहा है इसलिए खुद मुख्यमंत्री ने अपनी टीम को ही हरियाणा में सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं, खासतौर पर पूरे हरियाणा की सफाई व्यवस्था पर एक और सुधार जायजा लेगा। एक और सुधार आने वाले समय में पूरे हरियाणा में साफ सफाई को लेकर दौरा करने वाला है। रॉकी मित्तल का कहना है कि आने वाले महीने हमारे लिए चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि बारिश आने वाली है और मलेरिया व डेंगू की भी रोकथाम करना मनोहर सरकार की ही जिम्मेदारी है। इसको ध्यान में रखते हुए एक और सुधार सेल हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री को सौंपेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल साफ सफाई में लापरवाही बरतने वाले विभागों को पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी