आज पुलिस बांटेगी मास्क, कल से कटेगा चालान

पुलिस ने दो दिवसीय चालान मुक्त दिवस की शुरुआत की है। अभियान के पहले दिन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर करीब दो हजार मास्क बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:20 AM (IST)
आज पुलिस बांटेगी मास्क, कल से कटेगा चालान
आज पुलिस बांटेगी मास्क, कल से कटेगा चालान

जासं, रोहतक : शहर पुलिस ने दो दिवसीय चालान मुक्त दिवस की शुरुआत की है। अभियान के पहले दिन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर करीब दो हजार मास्क बांटे। मंगलवार को भी अभियान जारी रहेगा। इसके बाद यदि कोई बिना मास्क के घर से निकला तो पुलिस उसका चालान करेगी।

दो दिवसीय चालान मुक्त दिवस के नोडल अधिकारी डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत की गई है। जो लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं उन्हें मास्क दिए जा रहे हैं। साथ ही हिदायत दी जा रही है कि कोरोना से बचाव के लिए यह अनिवार्य है। पहले दिन आंबेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, मेडिकल मोड़ और अन्य स्थानों पर मास्क दिए गए। सभी थाना पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने एरिया में मास्क का वितरण करें। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक करीब एक हजार से ज्यादा लोगों के चालान बिना मास्क के हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी