फिर उठा जाट संस्था का ईपीएफ घोटाला, आरोपितों पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता रोहतक जाट शिक्षण संस्था में हुए ईपीएफ घोटाले का मामला एक बार फिर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 08:47 PM (IST)
फिर उठा जाट संस्था का ईपीएफ घोटाला, आरोपितों पर कार्रवाई की मांग
फिर उठा जाट संस्था का ईपीएफ घोटाला, आरोपितों पर कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, रोहतक : जाट शिक्षण संस्था में हुए ईपीएफ घोटाले का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। संस्था के आजीवन सदस्य और सीआर बहुतकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया। रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद घोटाले के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई।

मैना पर्यटन केंद्र में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आजीवन सदस्य एडवोकेट चंचल नांदल और एसोसिएशन के प्रधान सुखबीर किन्हा ने कहा कि करीब 48 लाख का ईपीएफ घोटाला पिछले साल सामने आया था। मामला उजागर होने के बाद सुपरीडेंट समेत दो कर्मचारियों ने पंचायती तौर पर आधा-आधा रुपया लौटाने की हामी भरी थी। सुपरीडेंट ने करीब 20 लाख 56 हजार रुपये वापस लौटा दिए। जबकि दूसरा कर्मचारी रुपये देने से मुकर गया। इसके बाद पिछले साल अगस्त माह में घोटाले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें डीआरडीए के लेखा अधिकारी शंकर बतरा, अमन कौशिक और धर्मराज को शामिल किया गया था। रिपोर्ट पूरी होने के बाद कमेटी ने हाल ही में इसकी रिपोर्ट संस्था के प्रशासक व अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार को सौंप दी है। रिपोर्ट में दिया गया है कि घोटाले में प्रधानाचार्य समेत कई अन्य लोग भी शामिल है। आजीवन सदस्य देवराज नांदल ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपित है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर जयकंवार, राजीव शर्मा, अशोक मान, निर्मला, अनिल दूहन, हिमांशु राठी, दीपक मलिक और रविद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी