रात के अंधेरे में तोड़ी विधवा की दुकान, पता चलने पर बिलख-बिलख कर रोई पीड़िता

जागरण संवाददाता, रोहतक। सुखपुरा चौक पर 40 साल से किराए पर रहकर ड्राई क्लीनर की द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 08:42 PM (IST)
रात के अंधेरे में तोड़ी विधवा की दुकान, पता चलने पर बिलख-बिलख कर रोई पीड़िता
रात के अंधेरे में तोड़ी विधवा की दुकान, पता चलने पर बिलख-बिलख कर रोई पीड़िता

जागरण संवाददाता, रोहतक।

सुखपुरा चौक पर 40 साल से किराए पर रहकर ड्राई क्लीनर की दुकान चला रही विधवा महिला की दुकान को देर रात तोड़ दिया गया। आरोप है कि दुकान मालिक ने ही दुकान को तुड़वाया है। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से शिकायत की है।

गोहाना रोड पर मुर्गी फार्म के नजदीक रहने वाली सुनीता के पति राजकुमार की काफी समय पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद सुनीता ने अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए दुकान की जिम्मेदारी संभाली। महिला का कहना है कि उन्होंने करीब 40 साल से दुकान किराए पर ले रखी है। दुकान मालिक का बर्ताव ठीक नहीं है, जिसके चलते कुछ दिन पहले उसने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया था। इसे लेकर दुकान मालिक रंजिश रखता है। आरोप है कि शुक्रवार रात दुकान मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान की छत को तुड़वा दिया। दुकान में रखा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया। सुबह होने पर पीड़ित को घटना को पता चला। दुकान पर पहुंचते ही पीड़िता रोने लगी। आसपास के लोगों ने उसे चुप कराया। इसके बाद पीड़िता सुखपुरा चौकी पर शिकायत करने पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने भी उसकी बात नहीं सुनी। इस पर पीड़िता ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी