शहर को चार दिन और झेलनी होगी पानी की किल्लत, अब 27 को जेएलएन नहर से पेयजल आपूर्ति

शहरी क्षेत्र में अगले चार दिन तक पानी की किल्लत बढ़ सकती है। शनिवार को जेएलएन नहर से पान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 07:35 PM (IST)
शहर को चार दिन और झेलनी होगी पानी की किल्लत, अब 27 को जेएलएन नहर से पेयजल आपूर्ति
शहर को चार दिन और झेलनी होगी पानी की किल्लत, अब 27 को जेएलएन नहर से पेयजल आपूर्ति

शहरी क्षेत्र में अगले चार दिन तक पानी की किल्लत बढ़ सकती है। शनिवार को जेएलएन नहर से पानी की आपूर्ति होनी थी। हालांकि अब जेएलएन नहर से 27 मई को पेयजल आपूर्ति होगी। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि अगले चार दिनों तक पानी किल्लत नहीं होने देंगे। वहीं, पुराने शहर के लोगों का दावा है कि शुक्रवार और शनिवार को भी पानी की कमी करीब 10 से अधिक कालोनियों में रही।

ओल्ड हाउसिग बोर्ड कालोनी के प्रधान मनोहरलाल बधवा ने दावा किया है की उनकी कालोनी में पानी की किल्लत है। ऐसे ही पूर्व पार्षद नौरातामल भटनागर ने दावा किया है कि पानी की किल्लत लगातार बढ़ रही है। पूर्व पार्षद ने दावा किया है कि कायस्थान मुहल्ला, प्रधाना मुहल्ला, डेयरी मुहल्ला, सलारा मुहल्ला, कलालान मुहल्ला, किला मुहल्ला, प्रताप मुहल्ला, चमेली मार्केट, बड़ा बाजार, बाबरा मुहल्ला, शौरा कोठी, पाड़ा मुहल्ला आदि कालोनियों में पानी की किल्लत है। इन्होंने यह भी दावा किया है कि शुक्रवार की शाम को पानी नहीं आया। शनिवार को सुबह और शाम पानी की इन कालोनियों में किल्लत रही। उत्तम बिहार के लोगों का दावा, सीवरेज वाला पानी आया

उत्तम बिहार निवासी बिजेंद्र ने दावा किया है कि हमारे यहां सीवरेज वाला दूषित पानी आ रहा था। पिछले कई करीब तीन-चार माह से यही दिक्कत है। इन्होंने यह भी बताया है कि बीच में शिकायत के बाद जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्य कराया था। अब फिर से यही हालात हो गए हैं। वर्जन

हमें पहले जानकारी हुई थी कि शनिवार की शाम तक जेएलएन नहर से पानी आएगा। अब हमारे संज्ञान में आया है कि पानी की आपूर्ति जेएलएन नहर से 27 मई को होगी। अभी भालौठ नहर से पीने के लायक पानी मिल रहा है, इसलिए पानी की किल्लत नहीं होने देंगे।

भानु प्रकाश, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी