सीएसडी कैंटीन के बाहर दूसरे दिन भी नहीं बनी व्यवस्था

लॉकडाउन-4 में तय शर्ताें पर खोली जाने वाली देव कालोनी स्थित सीएसडी कैंटीन के बाहर दूसरे दिन भी व्यवस्था नहीं बनी। सामान लेने आए पूर्व सैनिकों का आरोप है कि शनिवार को कैंटीन के बाहर वे घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हालांकि कैंटीन अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन बुकिग करने वालों को टोकन देकर बुलाया जाता है लेकिन अनेक पूर्व सैनिक बिना समय लिए ही कैंटीन के बाहर पहुंच गए। जिसके चलते यहां भीड़ बन गई। वहीं कैंटीन के अंदर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त रही। कैंटीन के बाहर शनिवार को पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ाई गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:45 PM (IST)
सीएसडी कैंटीन के बाहर दूसरे दिन भी नहीं बनी व्यवस्था
सीएसडी कैंटीन के बाहर दूसरे दिन भी नहीं बनी व्यवस्था

लॉकडाउन-4 में तय शर्ताें पर खोली जाने वाली देव कालोनी स्थित सीएसडी कैंटीन के बाहर दूसरे दिन भी व्यवस्था नहीं बनी। सामान लेने आए पूर्व सैनिकों का आरोप है कि शनिवार को कैंटीन के बाहर वे घंटों तक अपनी बारी का इंतजार करते रहे। हालांकि कैंटीन अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन बुकिग करने वालों को टोकन देकर बुलाया जाता है लेकिन अनेक पूर्व सैनिक बिना समय लिए ही कैंटीन के बाहर पहुंच गए। जिसके चलते यहां भीड़ बन गई। वहीं, कैंटीन के अंदर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त रही। कैंटीन के बाहर शनिवार को पुलिस कर्मियों की संख्या में बढ़ाई गई। वहीं, थर्मल स्क्रीनिग भी कराई गई। इस दौरान अधिक तापमान पाए जाने पर कई बुजुर्गाें को वापस भी भेज दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से सीएसडी कैंटीन में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने व भीड़ एकत्रित न होने देने जैसी कई शर्ताें के साथ खोलने की अनुमति है। वहीं, भूतपूर्व सैनिक संघ की ओर से व्यवस्था बनाने में सहयोग भी किया जा रहा है। सीएसडी कैंटीन के बाहर अनेक पूर्व सैनिक एक समय में ही पहुंच जाते हैं, जिससे भीड़ होने लगती है। उनको ऑनलाइन बुकिग के बाद टोकन देने व तय समय पर ही कैंटीन में आने का आह्वान किया जा रहा है। कैंटीन से सामान लेने आने वाले पूर्व सैनिकों से व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपेक्षा है।

- कर्नल एसएस सांगवान, सीएसडी कैंटीन मैनेजर, रोहतक ।

chat bot
आपका साथी