छात्रों ने अर्पण स्कूल के बच्चों के साथ अनुभव किए साझा

जागरण संवाददाता, रोहतक : इंडस पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के 10 छात्र व मनोविज्ञान की अध्याि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 05:21 PM (IST)
छात्रों ने अर्पण स्कूल के बच्चों के साथ अनुभव किए साझा
छात्रों ने अर्पण स्कूल के बच्चों के साथ अनुभव किए साझा

जागरण संवाददाता, रोहतक :

इंडस पब्लिक स्कूल के कक्षा 12वीं के 10 छात्र व मनोविज्ञान की अध्यापिका श्वेता शहर के मॉडल टाउन स्थित रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अर्पण स्कूल गए। जैसे ही छात्र वहां पर विशेष बच्चों से मिले, वैसे ही उनके चेहरे खिल गए तथा उन्होंने प्रेमपूर्वक सब छात्रों के साथ बातचीत की। विद्यार्थियों ने भी उन सभी बच्चों के भावों को जाना तथा उनके अध्यापकों द्वारा उनकी कठिनाइयों के बारे में जानकर हरसंभव उनकी सहायता करने का संकल्प लिया। छात्रा विधि जैन ने बताया कि हम उन बच्चों के लिए टॉफी, चाकलेट व बिस्कुट आदि लेकर गए थे, जिन्हें बच्चों ने सहर्ष स्वीकार किया। विद्यार्थियों ने बच्चों के साथ फोटो खिचवाएं व अपने अनुभव सांझा किए। छात्रों ने बताया कि वहां जाने पर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला व जाना कि स्वस्थ मानव वास्तव में प्रकृति की अद्भूत रचना है। बुद्धि से वंचित रहने का दु:ख छात्रों ने करीब से जानकर अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुषमा झा ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण द्वारा बच्चों में मानवता के प्रति प्रेम, दया और सहानुभुति की भावनाएं उजागर होती हैं तथा हम एक-दूसरे के नजदीक आकर अपने सुख-दु:ख सांझा करते हैं।

chat bot
आपका साथी