सिरसा एक्सप्रेस में सीट को लेकर कांवड़ियों में मारपीट

रोहतक सिरसा एक्सप्रेस में सीट को लेकर रविवार को कांवड़ियों और याि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 08:30 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:34 AM (IST)
सिरसा एक्सप्रेस में सीट को लेकर कांवड़ियों में मारपीट
सिरसा एक्सप्रेस में सीट को लेकर कांवड़ियों में मारपीट

जागरण संवाददाता, रोहतक : सिरसा एक्सप्रेस में सीट को लेकर रविवार को कांवड़ियों और यात्रियों में मारपीट हो गई। जब तक जीआरपी को सूचना दी जाती तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। इंसके कारण जीआरपी ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है। दूसरी ओर जीआरपी एसपी ने पत्र जारी करते हुए ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि कांवड़ियों के साथ कोई अभद्रता व घटना घटित न हो सके।

सुबह करीब आठ बजे दिल्ली की ओर जाने वाली सिरसा एक्सप्रेस में सीट को लेकर कांवड़ियों और यात्रियों में मारपीट होती। जब तक हंगामा बढ़ता तब तक ट्रेन स्टेशन से निकल चुकी थी। स्टेशन पर वेंडिग करने वाले वेंडरों ने बताया कि सुबह के समय ट्रेन में हंगामा की सूचना से हड़कंप मच गया था। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। एक ओर तो सरकार और अधिकारी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दावा कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर रविवार को हुई घटना की जानकारी से जीआरपी ने इन्कार किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में प्रतिदिन सैकड़ों कांवड़ियां सफर कर रहे हैं। इसको देखते हुए जीआरपी एसपी ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। इससे कि किसी भी कांवड़िए के साथ कोई अभद्रता न हो सके। एसपी के आदेश पर जीआरपी ने दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जीआरपी थाना प्रभारी स्नेही राज ने बताया कि कांवड़ियों से मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है। एसपी के आदेशों का पालन करते हुए ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी