बोर्ड की परीक्षा में किसी ने बैंच में तो किसी ने कपड़ों में छिपाई थी नकल, 4 पकड़े

जागरण संवाददाता रोहतक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में आए दिन नकलची पक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 07:18 PM (IST)
बोर्ड की परीक्षा में किसी ने बैंच में तो किसी ने कपड़ों में छिपाई थी नकल, 4 पकड़े
बोर्ड की परीक्षा में किसी ने बैंच में तो किसी ने कपड़ों में छिपाई थी नकल, 4 पकड़े

जागरण संवाददाता, रोहतक :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में आए दिन नकलची पकड़े जा रहे हैं। बुधवार को हुई 12वीं कक्षा की केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी व लोक प्रशासन की परीक्षाओं में भी जमकर नकल चली। कहीं बाहरी युवाओं को हस्तक्षेप देखा गया तो कहीं परीक्षा केंद्र के अंदर से ही नकल बरामद की गई। परीक्षा के दौरान किसी ने बैंक में तो किसी ने कपड़ों में नकल छिपाई हुई थी। उड़नदस्तों ने उनसे नकल बरामद की। वहीं, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कई परीक्षा केंद्रों के बाहर युवाओं की भीड़ भी देखी गई। बोर्ड परीक्षाओं में नकल की रोकथाम का अधिकारी दावा कर रहे हैं लेकिन नकल के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। आए दिन परीक्षार्थियों से नकल बरामद हो रही है।

बुधवार को एक उड़नदस्ते ने वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में निरीक्षण किया। हालांकि परीक्षा केंद्र के बाहर शांति नजर आई लेकिन परीक्षा केंद्र के अंदर संदेह होने पर जब परीक्षार्थियों की जांच की गई तो उनके पास से नकल बरामद हुई। किसी ने बैंच के नीचे निकल छिपाई हुई थी तो किसी ने कपड़ों में नकल की पर्ची छिपाई हुई थी। उड़नदस्ते ने यहां पर तीन परीक्षार्थियों से नकल बरामद की। वहीं धनवंतरी विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र में एक छात्रा को नकल सहित पकड़ा गया है। सूत्रों की मानें तो छात्रा की उत्तर पुस्तिका से नकल बरामद की गई है। वहीं, गांधी कैंप में बनाए परीक्षा केंद्र के आसपास बाहरी युवाओं का जमावड़ा नजर आया। बता दे कि बोर्ड की परीक्षाएं सात मार्च को शुरू हुई थी। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में अब तक करीब 65 नकलची पकड़े जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी