रोहतक के छोरे की बॉलीवुड में धूम

रोहतक के छोरे स्वराज मनचंदा बालीवुड में धूम मचा रहे हैं। सीरियल के बाद अब एलबम में लीड रोल में आए हैं। एलबम में उनकी रोल को खूब सराहा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 08:02 AM (IST)
रोहतक के छोरे की बॉलीवुड में धूम
रोहतक के छोरे की बॉलीवुड में धूम

जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहतक के छोरे स्वराज मनचंदा बालीवुड में धूम मचा रहे हैं। सीरियल के बाद अब एलबम में लीड रोल में आए हैं। एलबम में उनकी रोल को खूब सराहा जा रहा है। रोहतक की चिन्योट कालोनी के रहने स्वराज मनचंदा ने एमडीयू से स्नातक की पढ़ाई थी। जिसके बाद वे मुम्बई चले गए थे। जहां वे अपने अभिनय से सबको प्रभावित कर रहे हैं। बालीवुड में बेहतरीन अभिनय कर स्वराज प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कुछ माह पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म काले चिट्टे रंग को भी खूब सराहना मिली थी। हालांकि इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। एंटरटेनमेंट की दुनिया में लगातार अपनी पहचान बना रहे स्वराज कई सीरियल में काम कर चुके हैं। स्वराज ने ये रिश्ता क्या कहलाता है और स्वाभिमान जैसे टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। अभी उन्हें एक नामी कंपनी के लिए एलबम में एक गाना भी मिला जिसका नाम है, तू जो केंदा। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें उन्होंने लीड रोल किया है। जिसका शूट मुम्बई में ही हुआ है। शहर की चिन्योट कालोनी निवासी स्वराज 2016 में बालीवुड में जाने का सपना लेकर मुम्बई गई थे। स्वराज की पहली फिल्म काले चिट्टे रंग को दुनिया के 71 देशों में देखा गया। यह फिल्म स्टेंडलोन फिल्म फेस्टिवल एंड अवार्ड 2021 के लिए भी सलेक्ट हुई। स्वराज का कहना है कि उनकी इस फिल्म में समाज के लिए एक मैसेज रहा है। फिल्म दो बहनों की कहानी है। जिनके साथ रंग के भेदभाव को लेकर यह फिल्म बनाई गई। हम मेहनत और लगन से कुछ भी कार्य करें तो सफलता जरूर मिलती है। स्वराज ने रोहतक के एसआरएस स्कूल से 12वीं उत्तीर्ण की जबकि उन्होंने स्नातक की पढाई महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर की जॉब भी की। लेकिन वे थियेटर भी करते थे और अभिनय का जुनून उनके सिर चढ़कर बोल रहा था तो उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर की जॉब छोड़ दी और बालीवुड की ओर रुख किया। वे आगे भी अनेक गाने और वेब सीरीज करने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी