पानी की आपूर्ति कम होने पर भड़के लोग

जागरण संवाददाता रोहतक गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वार्ड-5 स्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:26 AM (IST)
पानी की आपूर्ति कम होने पर भड़के लोग
पानी की आपूर्ति कम होने पर भड़के लोग

जागरण संवाददाता, रोहतक : गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। वार्ड-5 स्थित रैनकपुरा में पानी की किल्लत को लेकर एक बार फिर से हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने सोमवार को कोर्ट रोड पर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया। जबरदस्त हंगामा हुआ। मटके तक फोड़े। वाहन तक जाम में फंसे रहे। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोला। वहीं, मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी रैनकपुरा में पानी की लाइन की जांच की। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि पानी की लाइन पर वॉल नहीं लगाया गया है। इस कारण पानी रूक नहीं रहा, ढलान वाले क्षेत्रों में पानी चला जाता है। इसलिए वॉल लगाया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पिछले दो साल से पानी की किल्लत थी, लेकिन सात दिनों से बूंदभर भी पानी नहीं आ रहा है। 1999 में बिछी थी लाइन, अब अवैध कनेक्शनों की बिगाड़े हालात

वार्ड-5 स्थित रैनकपुरा निवासी बलवंत सिंह कहते हैं कि 1999 में आठ इंच की लाइन बिछाई गई थी। उस दौरान खोखराकोट में आवास नहीं थे। अब यहां घरों का निर्माण होता गया और अवैध कनेक्शन संबंधित लाइन से होते रहे। दो साल पहले तक 120 घरों में पानी नहीं आता था। अब पूरे रैनकपुरा के करीब 250 से 300 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जबकि आठ-दस दिनों से बूंदभर भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण पूरी तरह से हालात बिगड़ गए हैं। डेयरी मुहल्ला बूस्टिग स्टेशन से पानी की आपूर्ति, नई लाइन भी बिछी

स्थानीय लोगों का कहना है कि रैनकपुरा के लिए डेयरी मुहल्ला बूस्टिग स्टेशन से पानी की आपूर्ति होती है। पहले से ही पानी की यहां किल्लत थी, लेकिन नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही नई पानी की लाइन बिछा दी। चार इंच की लाइन बिछाने का कार्य अमृत योजना में हुआ। इससे अब पूरी तरह से पानी की आपूर्ति ठप हो गई। पीने की छोड़िए नहाने तक का इंतजाम नहीं

स्थानीय निवासी सुरेंद्र, बबिता, नीलू, मोनू, गुलाबो, अनिल आदि ने दावा किया है कि पीने के पानी की छोड़िए नहाने तक के लिए इंतजाम नहीं हैं। इनका यह भी कहना है कि मजबूरी में विरोध करना पड़ा। सुभाष चौक स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से भी गुहार लगाने पहुंचे। पानी की आपूर्ति नियमित करने की मांग की है। रोष जताते हुए मटके फोड़े। चेतावनी दी है कि समाधान नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। एक वक्त ही आता है पानी, दोनों वक्त हो आपूर्ति

लोगों का कहना है कि एक वक्त ही पानी की आपूर्ति होती है। इसलिए बड़ी परेशानी हो रही है। इनका यह भी कहना है कि पिछले दो साल से शिकायत कर हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। इनका यह भी कहना है कि अभी एक वक्त 10-15 मिनट ही पानी आता है। दोनों पानी की आपूर्ति की मांग की है। हमारे संज्ञान में शिकायत आई तो हमने मौके पर एसडीओ और जेई भेजे थे। दोनों ही अधिकारियों ने हमें जानकारी दी है कि नगर निगम ने अमृत योजना में एक अन्य नई लाइन बिछाई है। संबंधित लाइन में वॉल लगाना चाहिए था। जिससे ढलान वाले क्षेत्रों में पानी पहुंच सके। अब वॉल लगवा देंगे।

भानु प्रकाश, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी