राफेल मामले में राहुल गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए

राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को क्लीन चिट दिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 08:56 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 08:56 AM (IST)
राफेल मामले में राहुल गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए
राफेल मामले में राहुल गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए

जागरण संवाददाता, रोहतक : राफेल सौदे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राफेल सौदे मामले में अदालत के फैसले के बाद भी गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जनता को गुमराह करने का काम किया है। इतना ही नहीं सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास किया है। राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा जिला कार्यकारिणी ने राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग को ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बिना तथ्यों के आरोप लगाए थे, जिसका आईना सुप्रीम कोर्ट ने दिखा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को देखते हुए संसद और देश से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजरानी शर्मा, जिला महामंत्री सतीश आहूजा, जिला मीडिया प्रभारी शमशेर खरक,जिला उपाध्यक्ष वीर¨सह हुड्डा, देवराज सांपला, चैयरमैन राजबीर आर्य, जो¨गद्र सैनी, कर्नल राजेंद्र ¨सह सुहाग, बलवान ¨सह छोछी, पदम दुल, राजकुमार सुनारिया, अशोक जांगड़ा, रानी किराड़, निर्मल गिरावड, सुमन रानी, संदीप राठी, मास्टर राजकुमार आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी