खेल स्वस्थ जीवन का आधार : प्रो. तनेजा

जागरण संवाददाता रोहतक खेल स्वस्थ जीवन का आधार हैं। खेल तनाव को दूर कर स्वस्थ तन-मन और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 05:19 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 05:19 AM (IST)
खेल स्वस्थ जीवन का आधार : प्रो. तनेजा
खेल स्वस्थ जीवन का आधार : प्रो. तनेजा

जागरण संवाददाता, रोहतक : खेल स्वस्थ जीवन का आधार हैं। खेल तनाव को दूर कर स्वस्थ तन-मन और जीवन की राह प्रशस्त करते हैं। आज जरूरत है कि हर व्यक्ति खेल से जुड़ाव रखे, खेल से जुड़े। यह बात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलसचिव प्रो. गुलशन कुमार तनेजा ने कही। वे शुक्रवार को मदवि कर्मियों की वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतगर्त क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला एवं पुरूष) का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यातिथि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने जोरदार शॉट लगाकर इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों का परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में पहला मैच महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में दो टीमें व पुरूष वर्ग में पांच टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में 19 व 20 फरवरी को लीग मैच हैं तथा फाइनल मैच 21 फरवरी को होगा। शिक्षक संघ के प्रधान डा. विकास सिवाच ने इस अवसर पर कहा कि खेल सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। खेल मानसिक तौर पर मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कर्मियों की हौंसलाअफजाई की और शुभकामनाएं दी। खेल निदेशक डा. डीएस. ढुल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।प्रारंभ में मदवि गैर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह कटारिया ने स्वागत भाषण दिया और क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन बारे जानकारी दी। इस अवसर पर फिजिकल एजुकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रो. आरपी गर्ग, थिक टैंक प्रभारी डा. सुरेन्द्र यादव, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के उप प्रधान राजेश गिरधर, महासचिव रविन्द्र लोहिया, सह सचिव रमेश रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष विकास अहलावत उर्फ गोल्डी, पूर्व प्रधान फूलकुमार बोहत, कुलवंत मलिक, सुमेर अहलावत, पूर्व पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, पीआरओ पंकज नैन समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी