अमरूद, आवंला व अनार का बाग लगाएं, मिलेगा 50 फीसद अनुदान

जागरण संवाददाता रोहतक सरकार की ओर से किसानों की आय को दोगुना करने और बागवानी ख

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 05:26 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 05:26 AM (IST)
अमरूद, आवंला व अनार का बाग लगाएं, मिलेगा 50 फीसद अनुदान
अमरूद, आवंला व अनार का बाग लगाएं, मिलेगा 50 फीसद अनुदान

जागरण संवाददाता, रोहतक : सरकार की ओर से किसानों की आय को दोगुना करने और बागवानी खेती के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी विभाग के माध्यम से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। किसान पारंपरिक खेती के स्थान पर बागवानी खेती अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को नए बाग लगाने पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। अमरूद, आवंला व अनार के नए बाग लगाने पर प्रति हेक्टेयर पर 50 फीसद तक अनुदान दिया जा रहा है। अमरूद के बाग लगाने पर 11 हजार 502 रुपये अनुदान राशि दी जाती है, जबकि अनार के बाग लगाने पर 15 हजार 900 रुपये और आंवला के बाग पर 15 हजार रुपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है। अनुदान योजना के तहत एक किसान 10 एकड़ तक बाग लगा सकता है। कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान जमीन के कागजात जैसे कि जमाबंदी व सिजरा आदि के साथ अपनी बैंक कापी व आधार कार्ड के साथ जिला बागवानी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के नियमों अनुसार वित्तीय वर्ष 2021 में उपरोक्त फसल के बाग लगाए है, वो भी अनुदान राशि के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त किसान नेशनल हार्टिकल्चर बोर्ड द्वारा सत्यापित नर्सरी के बिल जहां से उन्होंने पौधा खरीदा और उसके साथ-साथ नर्सरी की नेमाटोड्स रिपोर्ट भी साथ लेकर आएं।

chat bot
आपका साथी