निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए दस्तावेज बनवाने के लिए भटक रहे अभिभावक

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्राइवेट स्कूलों में निश्शुल्क दाखिले के लिए अभिभावकों को इन दिनों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 03:00 AM (IST)
निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए दस्तावेज बनवाने के लिए भटक रहे अभिभावक
निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए दस्तावेज बनवाने के लिए भटक रहे अभिभावक

जागरण संवाददाता, रोहतक : प्राइवेट स्कूलों में निश्शुल्क दाखिले के लिए अभिभावकों को इन दिनों खूब दौड़ धूप करनी पड़ रही है। न केवल शिक्षा विभाग बल्कि आय प्रमाण पत्र के लिए अभिभावक निगम के भी चक्कर लगाने पर मजबूर हो रहे हैं। उधर, 10 अप्रैल तक नियम 134-ए के तहत आवेदन करने हैं। जिसके चलते बीआरसी कार्यालय में फार्म जमा कराने के लिए अभी से भी लगने लगी है। अगले दिनों में यह और बढ़ने की संभावना है। बता दें कि नियम 134ए के तहत दूसरी से 12वीं कक्षा तक में विद्यार्थियों का दाखिला होना है। इसके लिए बाल भवन के निकट स्थित बीआरसी कार्यालय में सूची लगाई गई है। जिसमें विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में नियम 134ए के तहत रिक्त सीटों की संख्या दिखाई गई है। इसके साथ ही यहां आवेदन के लिए शामिल किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की जानकारी भी दी गई है। जिसके चलते यहां दिनभर अभिभावक पहुंच रहे हैं और आवेदन के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 अप्रैल को आवेदकों की लिखित परीक्षा का आयोजन अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। 5343 सीटे हैं खाली

नियम 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में निश्शुल्क दाखिले के लिए रोहतक में 5343 सीटें रिक्त हैं। जिन पर बृहस्पतिवार तक 790 आवेदन फार्म ही जमा हुए हैं। बता दें कि अभी तक इन सीटों के लिए एक हजार आवेदन भी नहीं आए हैं। हालांकि अभी पांच दिन शेष हैं और अंतिम दिनों में आवेदकों की संख्या बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब तक दूसरी, तीसरी और पांचवीं कक्षाओं में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। मिल रहे हैं पांच विकल्प

नियम 134ए के तहत निश्शुल्क दाखिले के लिए आवेदक फार्म में एक दो नहीं बल्कि पांच विकल्प मिल रहे हैं। जिनमें प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों के नाम दिए जा सकते हैं। इससे अगर पहली प्राथमिकता वाले स्कूल में दाखिला नहीं हो सकता तो दूसरी प्राथमिकता वाले स्कूल का विकल्प रहेगा। ऐसे कर पांच विकल्प आवेदक के पास है। आवेदन के लिए इनकी जरूरत

विभाग के अनुसार नियम 134-ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए आय प्रमाण पत्र हो जो छह माह से पुराना न हो, बीपीएल कार्ड, आधार, 2017-18 का वार्षिक परीक्षा परिणाम हो, हरियाणा का रिहायशी प्रमाण पत्र, छात्र द्वारा भरे गए विद्यालयों में वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय का नाम न हो। अधूरा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। बच्चे का दाखिला तीसरी कक्षा में कराना है। नियम 134ए के तहत दाखिले के लिए काफी दौड़ धूप करनी पड़ रही है। एक सप्ताह से कभी शिक्षा विभाग कभी बाजार तो कभी आय प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है।

- अशोक, अभिभावक, आर्य नगर, रोहतक । बच्चे का दाखिला छठी कक्षा में कराना है। आय प्रमाण पत्र के लिए ही 15 दिन से निगम के चक्कर लगा रहे हैं। कभी सर्वर डाउन होता तो कभी कुछ और समस्या मिलती है। अब जाकर कागज पूरे हुए हैं और आवेदन के लिए पहुंचा हूं।

- राकेश, अभिभावक, उत्तम विहार, रोहतक । नियम 134ए के तहत आवेदन के लिए अभिभावक आ रहे हैं। विभाग की ओर से आवेदकों की सुविधा के लिए फार्म जमा कराने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। जहां आवेदन फार्म जमा किए जा रहे हैं। विभाग का कार्य सूचारू चल रहा है।

- वीरेंद्र मलिक, खंड शिक्षा अधिकारी, रोहतक ।

chat bot
आपका साथी