गैर जिम्मेदाराना रवैये से कुलपति एसएसएस वॉलंटियर्स का मनोबल कर रहे कमजोर : देशवाल

इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 07:24 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 07:24 AM (IST)
गैर जिम्मेदाराना रवैये से कुलपति एसएसएस वॉलंटियर्स का मनोबल कर रहे कमजोर : देशवाल
गैर जिम्मेदाराना रवैये से कुलपति एसएसएस वॉलंटियर्स का मनोबल कर रहे कमजोर : देशवाल

जागरण संवाददाता रोहतक : इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अवार्ड का पूरा श्रेय एनएसएस कोऑर्डिनेटर डा. रणबीर गुलिया व वॉलंटियर्स को जाता है। कोविड-19 के समय भी वॉलंटियर्स ने सेवा कार्य जारी रखे। एक तरफ विवि के विद्यार्थी व स्टाफ समर्पण भाव से काम कर रहे हैं। दूसरी ओर विवि प्रबंधन विद्यार्थियों को परेशान कर रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचवर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन में गड़बड़ियों के बावजूद कुलपति ने संज्ञान नहीं लिया। एनएसएस का वेटेज विद्यार्थियों को नहीं मल पा रहा। कुलपति से गुहार लगाने पर अनसुना किया जा रहा है। आवेदन में हो रही परेशानियों से कुलपति को अवगत कराया गया, उन्हें वेटेज लेने वाले दस्तावेज दिखाने पर भी दाखिले में समस्या आ रही है।

chat bot
आपका साथी