स्कूल के 255 बच्चों के दांतों की जांच, मसूड़ों में सूजन और कीड़ा लगने के केस मिलें

जागरण संवाददाता, रोहतक : दिल्ली रोड ओमेक्स सिटी में स्थित जेड ग्लोबल स्कूल के में पब्लिक हेल्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:26 PM (IST)
स्कूल के 255 बच्चों के दांतों की जांच, मसूड़ों में सूजन और कीड़ा लगने के केस मिलें
स्कूल के 255 बच्चों के दांतों की जांच, मसूड़ों में सूजन और कीड़ा लगने के केस मिलें

जागरण संवाददाता, रोहतक : दिल्ली रोड ओमेक्स सिटी में स्थित जेड ग्लोबल स्कूल के में पब्लिक हेल्थ डेंट्री पीजीआइ के डेंटल कालेज की डा. मंजू नाथ एवं डाक्टरों की टीम के सहयोग से निश्शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर डा. चंद्र गर्ग और डा. मंजू नाथ द्वीप प्रज्जवलित कर की। शिविर में डाक्टरों की टीम ने स्कूल के 255 बच्चों के दांतों की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि 43 फीसद बच्चों के दांतों में कीड़ा व 16 फीसद बच्चों के मसूड़ों में सूजन पाई गई है। इस दौरान डा. मंजू नाथ ने बच्चों को दांतों का महत्व बताते हुए बताया कि हमें ब्रुश दांतों में हल्के से गोलाई में दांतों में घुमाना चाहिए और हमें हर तीन महीने बाद दांतों की जांच अवश्य करवानी चाहिए। प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर बच्चों को दांतों की सुरक्षा करने की विस्तृत जानकारी दी और इस विषय पर फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर डायरेक्टर चंद्र गर्ग, प्राचार्य हरजीत कौर, राजीव जैन, डा. उत्कर्ष गुप्ता, डा. मानसी, डा. माध्वी, डा. यतिन, डा. नीतिका, डा. दुष्यंत, डा. मनीता, डा. श्रेया, डा. ज्योत्सना, प्रदीप, श्वेता, सिवानी, मनीषा, लीना, नीतिका, रेनु, अल्का, वनिता, नेहा, स्वाती मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी