विज के आदेश पर सैन्य अधिकारी का घर कराया कब्जामुक्त, निगम की टीम की कार्रवाई

- परिवेदना समिति में गृहमंत्री से सैन्य अधिकारी ने की थी शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:40 PM (IST)
विज के आदेश पर सैन्य अधिकारी का घर कराया कब्जामुक्त, निगम की टीम की कार्रवाई
विज के आदेश पर सैन्य अधिकारी का घर कराया कब्जामुक्त, निगम की टीम की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रोहतक:

विकास नगर में नगर निगम की टीम ने एक सैन्य अधिकारी के घर को कब्जा मुक्त कराया। निगम की टीम ने बुधवार को दोपहर एक बजे से रात साढ़े नौ बजे तक घर को कब्जा मुक्त कराने के लिए कार्रवाई की। भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई। देर रात सैन्य अधिकारी के स्वजनों को घर खाली कराकर चाबी सौंप दी गई।

कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम ने विकास नगर में एक आवास में व्यवसायिक गतिविधियों के चलते कार्रवाई की थी। संबंधित रिहायशी आवास को सील कर दिया था। यहां कपड़े धुलाई का कार्य होता था। इसी प्रकरण में सैन्य अधिकारी प्रियंका ने परिवेदना समिति में गृहमंत्री अनिल विज से शिकायत करते हुए कपड़े धुलाई का कार्य करने वालों पर खुद के आवास पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे। मंत्री विज के आदेश पर बुधवार की दोपहर में कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची। कार्रवाई के दौरान निगम की कर शाखा के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अशोक कुमार, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी मुकेश कुमार, कर निरीक्षक आनंद व स्टाफ ने देर रात तक करीब चार गाड़ी मकान से सामान खाली कराया। यह सामान देर रात कपड़ा धुलाई से जुड़े किराएदार को सौंप दिया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्हीं के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। देर रात सैन्य अधिकारी के स्वजन कृष्णलाल को चाबी सौंप दी गई। इसके साथ ही रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन कराने के लिए कर शाखा ने 35408 रुपये का व्यवसायिक कर भी जमा करा लिया है।

chat bot
आपका साथी